केवाईसी अभियान के दौरान विद्युत उपभोक्ता बढ़ाने के व्यापक प्रयास किये जाये
लोगों को मिले आसानी से विद्युत संयोजन
विद्युत उपभोक्ताओं को सही रीडिंग एवं समय से बिल मिले हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाये – एम० देवराज
लखनऊ विशाल समाचार टीम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा की मंशानुरूप 01फरवरी से चलाए जा रहे केवाईसी अभियान के दौरान विद्युत उपभोक्ता बढ़ाने के लिये भी व्यापक प्रयास किये जाये। पूरे प्रदेश में अभी 3.25 करोड़ उपभोक्ता हैं। प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी के अनुपात में यह संख्या कम है। इसलिये लोगों को विद्युत कनेक्शन लेने के लिये प्रेरित किया जाए। साथ ही उन्हें आसानी से कनेक्शन स्वीकृत किए जाये। उ०प्र०पावर कारपोरेशन अध्यक्ष श्री एम०देवराज ने आज वीडियों कांफ्रेन्सिंग कर अधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिक लाइन लास वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहॉ नियमित संयोजन देने हेतु विशेष प्रयास किये जायें।
अध्यक्ष ने कहा कि अभियान के दौरान कटिया संयोजन नियमितीकरण अभियान भी चलाया जाये, बिना संयोजन लिए बिजली का उपयोग करने वालो को विद्युत संयोजन लिये जाने हेतु प्रेरित किया जाये और उन्हें हर हाल में संयोजन उपलब्ध कराये जाये। ऐसे आवेदकों से संयोजन हेतु आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए कैम्प में निगम के कर्मचारी उपलब्ध रहें। कैम्प अथवा निगमीय कार्यालयों में प्राप्त आवेदन पत्रों को झटपट पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य यदि आवेदक नहीं कर पा रहा है तो अवर अभियन्ता (वितरण) एवं निगमीय कार्मिकों द्वारा इसमें सहयोग किया जाये। ऐसे आवेदक, जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी के प्रकरणों के विरूद्ध लम्बित बकाया अथवा एफआईआर दर्ज है, उनसे सादा पेपर पर इस आशय का घोषणा पत्र प्राप्त कर ले कि ऐसे प्रकरणों पर भविष्य में जो भी नीतिगत निर्णय होगा, वह उन्हें मान्य होगा और उन्हें संयोजन दे दिया जाये।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक उपभोक्ता को यह बताया जाये कि केवाईसी कराने से उन्हें किस प्रकार की सुविधायें मिलेंगी। जैसे कि भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्ण जानकारी, बिल से सम्बन्धित जानकारी, बिल भुगतान की सुविधा, शिकायतों का तत्काल निस्तारण, विभागीय योजनाओं एवं कैम्पों की जानकारी एवं विद्युत बाधित होने की जानकारी आदि, जिसके लिए उन्हें कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
श्री एम०देवराज ने कहा कि अभियान के दौरान समस्त मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता वितरण, अन्य अधिकारी व कार्मिक स्वयं उपलब्ध रहें।जागरूकता के लिए अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाये। विद्युत उपभोकताओं को सही रीडिंग का बिल मिले, इसके लिये सभी वितरण निगमों में भी विशेष प्रयास किए जाय।
अध्यक्ष एम० देवराज ने बताया कि मध्याचंल एवं दक्षिणाचंल में दिसम्बर माह में कुल 42784 गलत बिल सम्बन्धी शिकायतें आयी थी, जिसमें 36768 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। पूर्वाचंल में दिसम्बर माह में 63319 दर्ज शिकायतों में 21791 बिल सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने निगमों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्युत उपभोक्ताओं को सही रीडिंग एवं समय से बिल मिले यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाये.