विकास यात्रा में विभिन्न हितग्राहियों को किया गया लाभांवित
विशाल समाचार टीम रीवा की रिपोर्ट
रीवा एमपी : रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में संत रविदास मंदिर से विकास यात्रा आरंभ हुई। सांसद श्री जनार्दन मिश्र तथा पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने संत रविदास जी का पूजन अर्चन करके विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से माँ लक्ष्मी स्वसहायता समूह को 50 हजार रूपये, हलधर महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख रूपये, वृदावन महिला स्वसहायता समूह को एक लाख रूपये तथा माता लक्ष्मी महिला समूह को 50 हजार रूपये के बैंक लिंकेज की राशि प्रदान की गयी। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना से महक साकेत, संजना कोरी एवं शैलवी दुबे को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सुनीता पटेल, खुशी दुबे तथा रानी साकेत को सहायता राशि प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री बाल आशिर्वाद योजना से शिवम कोल को सहायता राशि प्रदान की गयी। समारोह में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पांच हितग्राहियो को सहायता प्रदान की गयी।
समारोह में धारणाधिकार योजना से सीमाराम कोरी, प्रेमलाल कोरी, शकुतला कोरी, रानियादेवी, शिवराज साकेत, वीरभान, तेजभान सिंह, लालमणि कोरी, आशा साकेत को आवासीय पट्टे प्रदान किये गये। समारोह में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आरती जायसवाल, रेनू सोंधिया, भोला प्रसाद खटिक, अरविंद तिवारी, अजीत सिंह, मोइद्दीन शेख को 50-50 रूपये की ऋण राशि का वितरण किया गया। समारोह में भवन, संनिर्माण कर्मकार मंडल से 6 हितग्राहियों तथा पेंशन योजना से 3 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।