वाटर पोलो में ध्रुव ग्लोबल ने लहराया परचम, मिला स्वर्ण पदक
पुणे, : जिला परिषद वाटर पोलो प्रतियोगिता हाल ही में संपन्न हुई. इसमें ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने पहले दिन पानी से पदक निकालते हुए स्कूल का मान बढ़ाया. सैकड़ों खिलाड़ियों के बीच स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से स्वर्ण पदक हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया.
ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यश मालपानी और प्रिन्सिपल संगीता राऊतजी ने सभी खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
स्पर्धा का शुभारंभ ध्रुव ग्लोबल स्कूल के तरणताल में हुआ. इस में ध्रुव ग्लोबल स्कूल के तैराक मंदार कोल्हटकर ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए जीत का पहला खाता खोला. उन्होंने डेक्कन मराठा ज्युनिअर कॉलेज लांडेवाडी स्पर्धा में जोरदार गोता लगाया और रौप्य पदक लेकर बाहर निकला. ध्रुव ग्लोबल स्कूल नांदे ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी.
इस प्रतियोगिता में ध्रुव ग्लोबल स्कूल के इशान मंत्री, सोहम बारी, परिणजत चंद्र, जैत्र भोर, आदर्श खोब्रागडे, पार्थ पोटे, सुमेध पानसे, मंदार कोल्हटकर, यश रेवतकर, विवान काळे, शर्विल जंगम, आयुष नशी और अद्विक भालेकर ने अपने रोमांचकारी खेल से पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी. आयोजित प्रतियोगिता में मुलशी तहसील के कई स्कूलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वहीं, वाटरपोलो वर्ग में ध्रुव ग्लोबल स्कूल की टीमों ने डेक्कन मराठा ज्युनिअर कॉलेज लांडेवाडी को 11-1 से पराजित किया.
स्पर्धा का शुभारंभ प्रिन्सिपल संगीता राऊतजी खेल समन्वयक रोहित पाटील खेल विभागाध्यक्ष दत्तात्रय काठे के आतिथ्य में हुआ
.