कौशल विकास हेतु पंजीयन कराने की सरकारी संस्थाओं से अपील
पुणे महाराष्ट्र: प्रमोद महाजन कौशल एवं उद्यमिता विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कुशल जनशक्ति के निर्माण हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से सरकारी संस्थानों, कृषि केंद्रों आदि को पंजीकृत प्रशिक्षण संस्थानों के रूप में पंजीकृत करने का अनुरोध किया गया है.
रोजगार को लेकर बदलते अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हालात में कौशल विकास और उद्यमिता को और अधिक बढ़ावा देने के लिये राज्य में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. तदनुसार, राज्य सरकार के प्रमोद महाजन कौशल एवं उद्यमिता विकास मिशन के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने का प्रस्ताव है।
वैश्विक स्तर पर तेजी से बदलती तकनीक के अनुसार कुशल जनशक्ति तैयार करने की प्रक्रिया में सरकारी संगठनों की भागीदारी आवश्यक है। अतः प्रमोद महाजन कौशल एवं उद्यमिता विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम को क्रियान्वित करते समय उक्त प्रतिष्ठानों को कौशल विकास गतिविधियों में शामिल करने को प्राथमिकता दी जायेगी।
कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता के प्रभारी सहायक आयुक्त ने अनुरोध किया कि विभिन्न सरकारी संस्थानों, कृषि केंद्रों आदि को सूचीबद्ध प्रशिक्षण संस्थान के रूप में सरकार के साथ पंजीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र पुणे कार्यालय से संपर्क करना चाहिए। बी ० ए मोहिते ने किया है।