बार्बेक्यू नेशन की ओर से पुणे के सिंहगड़ रोड पर नए आऊटलेट की शुरुआत
पुणे : अपनें बढ़ोत्तरी की योजना को जारी रखतें हुए बार्बेक्यू नेशन इस वरियताप्राप्त रेस्तराँ की शृंखला की ओर से पुणे स्थित ग्रान्ड होराईज़न, माणिक बाग, सिंहगड़ रोड में १० वें आऊटलेट की शुरुआत करनें की घोषणा की. ६५०० स्क्वेअर फूट में फैले इस आऊटलेट में १३० मेहमानों की बैठनें की सुविधा है. कॉर्पोरेट लांचेस और पारिवारीक भेट के लिए यह एक योग्य स्थान है. बार्बेक्यू नेशन यह भारत की वरियताप्राप्त कैज्युअल डाईनिंग शृंखला है, उन्होंने पहलीं बार लाईव ऑन दि टेबल ग्रिलिंग की संकल्पना शुरु की है.
इस समय बोलते हुए बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री. फैज आझिम नें कहा “पुणे स्थित ग्रान्ड होराईजन, माणिक बाग, सिंहगड़ रोड, में नए आऊटलेट की शुरुआत करनें की घोषणा करतें हुए हमें खुशी हो रही है. बार्बेक्यू नेशन में हम सर्वोत्कृष्ट आदरातिथ्य और सेवा हमारे ग्राहकों को देनें के साथ विविध पदार्थो तथा आकर्षक सजावट उपलब्ध करानें हेतु वचनबध्द है.”
इट ऑल यू कैन बुफे सेवा देनेंवाले बार्बेक्यू नेशन में आप को कई शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा. स्टार्टर्स में विशेष रुप से मांसाहार में मशहूर मेक्सिकन चिली गार्लिक फिश, हॉट गार्लिक चिकन विंग्ज, तंदूरी तंगड़ी, काजून सीक कबाब, कोस्टल बार्बेक्यू प्रॉन्स और ऐसे कई व्यंजन होंगे. तो शाकाहारी लोगों के लिए मूंह में पानी लानें वाले व्यंजन जैसे कूटी मिर्ची का पनीर टिक्का, वोक टॉस्ड शीक कबाब, शबनम के मोती मशरूम, पुरी कबाब , हनी सिसम सिनॅमॉन पाईनेप्पल और अन्य व्यंजन है. मेन कोर्स विभाग में मांसाहारी लोगों के लिए चिकन दम बिर्यानी, राजस्थानी लाल मास और दम का मुर्ग तथा शाकाहारी लोगों के लिए पनीर बटर मसाला, मेथी मटर मलाई,दाल ए दम और वेज दम बिर्यानी का सामवेश है. लाईव काऊंटर में कई शाकाहारी/मांसाहारी पर्याय है जैसे चिली क्रिस्पी पुरी, पालक चाट, मार्गारिटा पिझ्झा, खीमा पाव और चिकन शीक का समावेश है. मिठाईयों /डेज़र्ट में चॉकलेट ब्राऊनी, रेड वेल्वेट पेस्ट्रीज, अंगुरी गुलाब जामून, केसरी फिरनी और कई व्यंजनों का समावेश है. विशाल मात्रा में कुल्फी के चलते मूंह में और पानी आ जाएगा. कुल्फीज को कई स्वादों में मिक्स किया जा सकता है और अपनां चहैता डेज़र्ट बनाया जा सकता है.
बार्बेक्यू नेशन के बारें में:
बार्बेक्यू नेशन ने भारत में पहलीं बार २००६ में मुम्बई में अपनें पहलें आऊटलेट के साथ डीआईवाई (डू इट युअरसेल्फ) पकवान की संकल्पना शुरू की जहां आप अपनें टेबल पर लगे ग्रील से अपनां चहैता व्यंजन खा सकतें है. बार्बेक्यू नेशन की स्थापना ग्राहकों को आकर्षक किमत पर संपूर्ण भोजन का अनुभव देने के उद्देश्य से की गई थी. यह तत्वज्ञान को आगे बढ़ाते हुए सेवाओं में बढ़ोत्तरी होकर यह शृंखला गतीशीलता से बढ़ने लगी. पिछले १५ सालों से अधिक समय में बार्बेक्यू नेशन ने देश विदेश के ८० से अधिक शहरों में १९० से अधिक आऊटलेट्स शुरू किए है. इस कालावधी में ब्रान्ड की ओर से कई आकर्षक लाईव काऊंटर्स, कुल्फी के कई प्रकार और अनोखा डिलिवरी उत्पादन ‘बार्बेक्यू इन अ बॉक्स’ भी शुरू किया.