विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री ने 275.48 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
प्रभारी मंत्री ने 19 हितग्राहियों को वितरित किये हितलाभ
रीवा एमपी: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह विकास यात्रा में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री लाडली लक्ष्मी पथ में आयोजित कार्यक्रम में 275.48 लाख के 6 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने 19 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री ने 61.27 लाख की सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 6 में 16.98 लाख की लागत से सड़क निर्माण, 19.93 लाख की लागत से शासकीय महाविद्यालय निर्माण, प्रकाश चौराहा में 10.06 लाख की लागत से डीवाईडर निर्माण, 44.61 लाख की लागत से सड़क तथा पार्किंग निर्माण एवं 119.34 लाख की लागत से नवीन परिसर भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अन्तर्गत शकुन्तला सिंधी एवं रामरती विश्वकर्मा को 20-20 हजार रूपये, पेंशन योजना अन्तर्गत लल्लू हलवाई और रामगोपाल गुप्ता को 600-600 रूपये पेंशन वितरित की। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल-2.0) योजना के अन्तर्गत शकुन्तला सेन, उमा पटेल, प्रीतम लोनिया, कमलेश यादव एवं आदिल हुसेन को हितलाभ वितरित किया। राजकुमारी कुशवाहा, हेमन लोनिया, जीनत खान एवं पूनम रजक को खाद्य पर्ची तथा रमा साकेत को बीपीएल प्रमाण पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत शैलजा सिंह को 50 हजार रूपये, अमृता चौरसिया को 20 हजार रूपये तथा रामकिशोर को 10 हजार रूपये ऋण स्वीकृत पत्र एवं माँ दुर्गा आजीविका स्वसहायता समूह तथा महामृत्यंजय आजीविका स्वसहायता समूह को 50-50 हजार रूपये कैश क्रेडिट लिमिट सौपी। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, डॉ. अजय सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।