कसबा पेठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण
पुणे : कसबा पेठ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के मद्देनजर मतदान कार्य के लिए नियुक्त मतदान केंद्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारियों व सहायकों को आज गणेश कला क्रीड़ा स्वारगेट में चुनाव निरीक्षक नीरज सेमवाल की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया.
इस मौके पर कसबा विधानसभा चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर स्नेहा देवकाते, डिप्टी कलेक्टर संजय तेली, सहायक चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर राधिका हवेल, तहसीलदार शिवाजी शिंदे आदि मौजूद रहे.
श्री तेली और श्रीमती देवकाते ने कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मतदान करते समय भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। ईवीएम मशीन को संभालने का उचित प्रशिक्षण लें और मतदान के समय दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रपत्रों में सूचना समय पर भिजवाई जाए।
प्रशिक्षण के 3 चरण होंगे और पहला चरण आज पूरा हो गया। इस मौके पर करीब एक हजार प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों, शासन के विभिन्न निर्णयों, निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित नियमों, निर्वाचन प्रक्रिया एवं कार्यप्रणाली, विभिन्न प्रपत्रों में भरी जाने वाली सूचनाओं, मतदान केन्द्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारी के कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी गयी. , वगैरह।
इस अवसर पर वोटिंग मशीनों को वास्तव में कैसे संभालना और कनेक्ट करना है, वोटिंग मशीन के बारे में तकनीकी जानकारी, मतदान सामग्री की पहचान, मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को भी विशेषज्ञों द्वारा ईवीएम मशीन के संचालन के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।