विकास यात्रा में कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है नवाचार
रीवा एमपी: विकास यात्रा के दौरान जहां एक ओर विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विभागों द्वारा नवाचार भी किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में नवाचार के तहत सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत जिले के विकासखंड रायपुर कर्चुलियान के ग्राम करियाझर में 25 अनुसूचित जनजाति कृषकों को 40 नग प्रति कृषक की दर से देसी नस्ल के मुर्गी के चूजे का वितरण कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक सह परियोजना संचालक आत्मा, बीटीएम एटीएम क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ गो फार्म प्रोड्यूसर कंपनी के संचालक उपस्थित रहे। वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को मुर्गी के चूजे के रखरखाव एवं उनके पालन पोषण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।