Turkey Earthquake ,तुर्किये में जब भूकंप से थर्रा रहा था अस्पताल तो नवजातों को ऐसे बचाती दिखीं नर्सें, Video Viral
Turkey-Syria Earthquake Update: तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को 7.8 की तीव्रता से आए विनाशकारी भूकंप ने सब कुछ तबाह कर दिया. इस भूकंप के कारण दोनों देशों में 25,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. इसके बाद भी तुर्की में रह-रहकर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शक्तिशाली भूकंप आने के बाद 100 से अधिक आफ्टरशॉक आए थे.
अंकारा: तुर्किये में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो यहां गजियांटेप के एक अस्पताल का है, जिसमें दो नर्से बेबी इन्क्यूबेटर्स को मजबूती से पकड़े नजर आ रही हैं. नर्सों ने भूकंप के झटके महसूस होने पर इमारत खाली करने के बजाय नवजात गहन देखभाल इकाई में शिशुओं की रक्षा करने का फैसला किया. यह पूरा वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
इस वीडियो को तुर्किये की राजनेता फातमा साहिन ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “हमारा पैरामेडिक्स शानदार है. क्या हमारे अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए नर्स निज़ाम और गज़ेल द्वारा किए गए प्रयासों का वर्णन करने के लिए कोई शब्द है?’
दरअसल वीडियो क्लिप में दिखाया गया कि, भूकंप के कारण जैसे ही चीजें हिलने लगती हैं तभी दोनों नर्स गहन देखभाल इकाई में प्रवेश करती हैं. दोनों बेबी इन्क्यूबेटर्स को मजबूती से पकड़े नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो पर यूजर्स दोनों नर्सों को बहादुर बता रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा यह गॉडेस हैं. उनके प्रयासों द्वारा इनक्यूबेटरों को ट्रिपिंग से रोका गया.