रीवा

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री कल रीवा में 747.51305 करोड़ रूपये के 32 कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री कल  रीवा में 747.51305 करोड़ रूपये के 32 कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगें

विशाल समाचार टीम रीवा एमपी

रीवा एमपी: . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने एक दिवसीय रीवा प्रवास के दौरान 747.51305 करोड़ रूपये की लागत के 32 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 603.423 करोड़ रूपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन व 144.09002 करोड़ रूपये के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
इस दौरान 71 करोड़ रूपये के नवनिर्मित 2000 लीटर उत्पादन क्षमता के दुग्ध भवन, 1.0323 करोड़ रूपये से शा. हाई स्कूल समान में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 65.6252 करोड़ रूपये से जल जीवन मिशन के तहत 156 योजनाओं, 4.3 करोड़ रूपये से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड घटक अन्तर्गत निर्मित 65 खेत तालाब व 8 अमृत सरोवर निर्माण कार्य का लोकार्पण होगा। इसके साथ ही देवखर से जवा, सगरा से पड़रा, पथरहा से रघुराजगढ़, रघुनाथगंज से तेंदुआ, सेनुआ से फूलकरण सिंह, जोधपुर से देवतालाब व्हाया इटहा, मनकहरी से कुशहरा, नवागांव से दुगोली, आबी तिवनी महमूदपुर से पटना बैकुण्ठपुर, रीवा बीड़ा सेमरिया मार्ग के 28/10 किमी टमस नदी में पुल तथा रीवा बकिया सेमरिया मार्ग के 26/4 किमी में निर्मित टमस नदी पर पुल के निर्माण कार्य का लोकार्पण आज किया जायेगा।
समारोह में 39.95 करोड़ रूपये के रीवा एयरपोर्ट के साथ ही 48.1 करोड़ से पी.के. सीएम राइज स्कूल, 38.1 करोड़ से सिरमौर सीएम राइज स्कूल, 38 करोड़ से रायपुर कर्चुलियान सीएम राइज स्कूल, 35.7 करोड़ से डभौरा सीएम राइज स्कूल, 40.7 करोड़ से मनगवां सीएम राइज स्कूल, 11.07 करोड़ से रीवा में बनने वाले संयुक्त अनुविभागीय राजस्व कार्यालय भवन, 7.96 करोड़ से हनुमना के तहसील भवन, पुर्नघत्वीकरण योजनान्तर्गत 65 करोड़ रूपये से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकारियों कर्मचारियों के लिये आवास, हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर में पुर्नघनत्वीकरण योजनान्तर्गत 94.833 करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों, 29.61 करोड़ से विश्वविद्यालय एवं बोदाबाग रोड में सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाई ओवर पुल के तृतीय लेग का निर्माण, 1.31 करोड़ से एसडीएम भवन सिरमौर व 1.24 करोड़ से उप तहसील भवन डभौरा तथा 0.76 करोड़ से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड अन्तर्गत मऊगंज व हनुमना में बनने वाले दो कस्टम हायरिंग सेंटर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button