Uncategorized

विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष ने किया मऊगंज से सीतापुर-बदवार मार्ग का भूमिपूजन

विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष ने किया मऊगंज से सीतापुर-बदवार मार्ग का भूमिपूजन
लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को हर माह मिलेंगे एक हजार रुपए – विधानसभा अध्यक्ष

रीवा एमपी: मऊगंज विकासखण्ड के ग्राम पाड़र में आयोजित विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने मऊगंज से पाड़र-वनपाड़र-शिवपुरवा-सीतापुर होते हुए बदवार जाने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क तीन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इसमें मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में 5 किलोमीटर, देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 23 किलोमीटर तथा गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 किलोमीटर की सड़क शामिल है। इसकी कुल लागत 62 करोड़ रुपए है। विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पाड़र में 73 लाख 16 हजार रुपए की लागत से मनरेगा योजना से तालाब निर्माण की घोषणा की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास की वाहक हैं। इस क्षेत्र के दस गांव वर्षों से सड़क के लिए तरस रहे थे। अब मऊगंज से बदवार सड़क बन जाने से पूरे क्षेत्र का आवागमन सुगम होगा। तालाब बन जाने से गांव का जल स्तर सुधरेगा तथा हैण्डपंपों में लगातार पानी मिलेगा। सरकार गरीबों के कल्याण के लिए विकास यात्रा आयोजित कर रही है। आज मुझे तेज बुखार था लेकिन जनता की सेवा के लिए मैं पाड़र आने से अपने आप को नहीं रोक पाया। गरीबों की सेवा का यही जज्बा हमारे मुख्यमंत्री जी में है। उन्होंने हाल ही में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इस योजना से महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे। इसके आवेदन पत्र 5 मार्च से गांव-गांव भराए जाएंगे। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम घोषणा करने वाले लोग नहीं हैं। सरकार जो कहती है उसे करके दिखाती है। विकास यात्रा में तमाम विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना लागू की जिससे गरीबों को पांच लाख तक उपचार सुविधा हर साल मिल रही है। समारोह में पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत राहुल गौतम, श्री देवेन्द्र शुक्ला, श्री प्रदीप सिंह, श्री प्रसून द्विवेदी, सरपंच श्रीमती दीपा साकेत, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, श्री मन्नूलाल गुप्ता, श्री पुष्पेन्द्र गौतम, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button