निरीक्षण के दौरान बाल गृह में आवासित बालको के मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए
जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा बाल देखरेख संस्थान बाल गृह ,(बालक)सीतामढ़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाल गृह में आवासित बालको के मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
आवासित विशेष श्रेणी के बालकों के इलाज से संबंधित जानकारी जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से प्राप्त की। आवश्यकता अनुसार मूलभूत चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता में कोई कमी न हो इस आशय का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। वहीं आवासीय बालकों के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों से बालकों की शैक्षणिक प्रगति इत्यादि से संबंधित जानकारी भी ली गई।
इसके पूर्व आवासित बालकों के द्वारा गुलाब का फूल और नींबू का पौधा देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बाल गृह (बालक) सीतामढ़ी के वार्ड का निरीक्षण किया गया और उसमें दर्ज किए गए आवासित बालकों की संख्या की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी आवासीय बालकों के कमरे में गए वहां पर उनकी आवासन से संबंधित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बाल गृह में चल रहे हैं रसोई का भी उन्होंने निरीक्षण किया। दैनिक भोजन तालिका की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें विशेष श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के बालकों का भोजन तालिका को देखा।शुद्ध भोजन की उपलब्धता के मद्देनजर उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में बाल गृह में आवासित बालक अनमोल कुमार के जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम जिलाधिकारी की उपस्थिति में शुरू किया गया। जहां जिलाधिकारी के द्वारा बालक अनमोल कुमार के के द्वारा केक कटिंग करवाने के दौरान सभी आवासीय बालकों को उनके द्वारा गिफ्ट प्रदान किये गए। उन्होंने निर्देश दिया कि गृह में आवासित सभी बालकों का उनके जन्म तिथि के अनुसार प्रत्येक बालक का जन्मदिन मनाना सुनिश्चित किया जाए। विशेष श्रेणी के बालकों का समुचित इलाज करने हेतु विशेष मनो- चिकित्सक की सुविधा प्रदान करने की बात कही।
उक्त निरीक्षण में जिला पदाधिकारी महोदय के साथ सिविल सर्जन, शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह- सहायक निदेशक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।