महिलाओं को कड़कती ठंड से बचने के लिए कंबल का किया वितरण
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास छात्रों का भी सम्मान सोलाह संपन्न
समाज को संगठित रहने पर भी जो दिया तभी समाज की तरक्की होना संभव
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी : औरैया जनपद में हाल ही में सभा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को कंबल वितरण किये गये थे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कारागार मंत्री आदरणीय धर्मवीर प्रजापति उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बटेश्वर दयाल प्रजापति इटावा और श्रीमती सुलोचना प्रजापति जिला औरैया एवं वासुदेव प्रजापति औरैया कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम हाईस्कूल और इंटर में अच्छे नंबरों से पास होने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सामाजिक गरीब महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए सामाजिक संगठन को मजबूत करने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में बटेश्वर दयाल प्रजापति पूर्व प्रदेश मंत्री (भारतीय जनता पार्टी मजदूर महासंघ उत्तर प्रदेश) को अपने वक्तव्य देने का सौ भाग्य अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर श्रीमती सुलोचना प्रजापति जिला मंत्री महिला मोर्चा औरैया,
वासुदेव प्रजापति जिला पंचायत सदस्य औरैया द्वारा समाज को संबोधित किया गया.
मुख्य अतिथि कारगार यंत्री के द्वारा अपने संबोधन में बेटियों को शिक्षित होने के लिए और समाज को संगठित रहने के लिए कहा गया अंत में अध्यक्ष जी के भाषण द्वारा कार्यक्रम में आए हुए समस्त बहनों और भाइयों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन सुनील प्रजापति द्वारा किया गया
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट