अवार्डपूणे

सबसे तेज़ी से विकसित होते प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने दुनिया भर में 5 मिलियन युनिट्स की सेल्स की उपलब्धि हासिल की

सबसे तेज़ी से विकसित होते प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने दुनिया भर में 5 मिलियन युनिट्स की सेल्स की उपलब्धि हासिल की

• टीवीएस अपाचे सीरीज़ के साथ सशक्त ग्लोबल कम्युनिटी जुड़ी है, जिसकी 60 से अधिक देशों में मौजूदगी है ब्राण्ड के ट्रैक-टू-रोड़ दृष्टिकोण पर विकसित एवं इंजीनियर्ड की गई टीवीएस अपाचे अपने वर्ग में अग्रणी फीचर्स एवं टेक्नोलॉजी के साथ सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देती है

1 मार्च2023 प्रीमियमीकरण की यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ते हुए दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे सीरीज़ की 5 मिलियन युनिट्स की ग्लोबल सेल्स का आंकड़ा दर्ज कर लिया है। 2005 में लॉन्च की गई टीवीएस अपाचे की 60 से अधिक देशों में सशक्त मौजूदगी है, जो आज दुनिया भर में सबसे तेज़ी से विकसित होता स्पोर्ट्स ब्राण्ड बन चुकी है। टीवीएस मोटर कंपनी की फैक्टरी रेसिंग टीम टीवीएस रेसिंग की समृद्ध धरोहर पर आधारित टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स, टेक्नोलॉजी एवं स्टाइल के साथ प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।

ट्रैक-टू-रोड़ दृष्टिकोण पर निर्मित एवं विकसित की गई टीवीएस अपाचे ने रेसिंग को नया आयाम दिया है और सिर्फ एक प्रोडक्ट से विकसित होकर मोटरसाइकल के बेहद महत्वाकांक्षी ब्राण्ड के रूप मैं उभरी हैं, जिसे पिछले सालों के दौरान उपभोक्ताओं से ज़बरदस्त प्यार और भरोसा मिला है। 5 मिलियन युनिट्स की सेल्स की उपलब्धि हासिल करना उपभोक्ताओं के इसी भरोसे की पुष्टि करता है विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की टीवीएस मोटर की प्रतिबद्धता के अनुरूप टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने पिछले सालों के दौरान कई अपग्रेड्स किए हैं और अपने सेगमेन्ट में पहली बार कई आकर्षक फीचर्स लेकर आई है जैसे रेस- ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-FI), राईड मोड्स, ड्यूल चैनल एबीएस, रेस ट्यून्ड स्लीपर क्लच, SmartKonnect आदि। ऐसे में यह दुनिया भर के बाइकिंग प्रेमियों एवं राइडरों की पहली पसंद बन चुकी है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री विमल सुंबली, हैड बिज़नेस प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, “हमें खुशी है कि हम इस विश्वस्तरीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं, इसके लिए हम दुनिया भर के अपाचे मालिकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं। इस उपलब्धि तक पहुंचने की यात्रा के दौरान हमने उल्लेखनीय प्रयास किए हैं जिनके चलते आज टीवीएस अपाचे सही मायनों मैं ग्लोबल ब्राण्ड बन चुका है। टीवीएस अपाचे ने सिर्फ एक मोटरसाइकल से आगे बढ़कर सम्पूर्ण प्रीमियम अनुभव प्रदान करने में लम्बी दूरी तय की है, जो हमारे प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज तथा हमारी विभिन्न पहलों जैसे- मर्चेन्डाइज़, तेजी से विकसित होता अपाचे ओनर ग्रुप (एओजी), अपाचे रेसिंग एक्सपीरिएंस (एआरई), अपाचे प्रो परफोर्मेन्स (एपीपी), टीवीएस वन मेक चैम्पियनशिप और मार्की राईड्स में स्पष्ट होता है। इन पहलों ने हमें न सिर्फ इस ब्राण्ड को विकसित करने में मदद की है बल्कि हमें देश-विदेश में मौजूद हमारे उपभोक्ताओं के साथ भी करीब से जोड़ा है।”

टीवीएस अपाचे सीरीज़ दो श्रेणियों में परफोर्मेन्स उन्मुख मोटरसाइकलें पेश करती है- नेकेड एवं सुपर स्पोर्ट्स आरटीआर (रेसिंग थ्रॉटल रिस्पॉन्स) सीरीज़ में नेकेड मोटरसाइकल श्रेणी में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वीं शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button