डॉक्टर्स प्रोटेक्शन बिल लागू होना चाहिए
सांसद सुप्रिया सुले; डॉ. कामठेज पाइल्स क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन
पुणे : “कोरोना काल में डॉक्टर और किसान ने ईश्वरी कार्य किया है. ऐसे डॉक्टर और अस्पताल पर होनेवाले हमले चिंताजनक है. डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा एक बिल पिछले कई सालों से संसद में लंबित है. हम लगातार मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस बिल को मंजूरी दे,” ऐसा बयान सांसद सुप्रिया सुले ने दिया. हमला और कायदे ज्यादा संवाद व सामंजस्य की भाषा अधिक प्रभावी होती है, ऐसे भी उन्होंने कहा.
आयुर्वेद, एलोपैथी और तंत्रज्ञान के संगम से डॉ. कामठेज् पाईल्स क्लिनिक सर्जिकल हॉस्पिटल अँड रिसर्च सेंटर का उदघाटन सुले के हाथो हुआ. यहाँ पाइल्स, भगंदर, फिशर, फिस्टुला जैसे रोगों पर अत्याधुनिक लेजर उपचार व संशोधन होगा. डॉ. कामठेज् पाईल्स क्लिनिक के प्रमुख डॉ. कुणाल कामठे व डॉ. शर्मिला कामठे की पहल से ऑपरेशन, आयुर्वेदिक क्षारकर्म, क्षार क्रिया एक ही जगह पर उपलब्ध होगी.
इंद्रप्रस्थ लँडमार्क, कोंढवा में हुए इस समारोह में जाने माने अभिनेता मोहन जोशी, आमदार चेतन तुपे, सुश्रुत हॉस्पिटल के डॉ. शिवकुमार गोरे, जिल्हा परिषद के माजी अध्यक्ष जालिंदर कामठे, ज्येष्ठ विधीज्ञ ऍड. प्रताप परदेशी, सामाजिक कार्यकर्ते डॉ. मिलिंद भोई आदी उपस्थित थे.
सुप्रिया सुले ने कहा, “डॉक्टर पर हमला करना यह उपाय नहीं है. अगर हमारे ऊपर अन्याय हो रहा है, तो हमें संवाद से क़ानूनी तरी के से न्याय मांगना चाहिए. अभी तंत्रज्ञान की प्रगती से स्वास्थ्य सेवा और सुलभ व अत्याधुनिक हो रही है. कामठे ने आयुर्वेद, ऍलोपॅथी व आधुनिक तंत्रज्ञान का उपयोग कर के ऐसे कठिन रोगो पर उपचार देने के लिए काम किया है.”
डॉ. कुणाल कामठे ने प्रस्ताविक किया। अस्पताल और मैत्री फाउंडेशन के कार्य के बारे में बताया. चेतन तुपे ने शुभकामनाए दी. विनायक घाटे ने सूत्रसंचालन किया. शर्मिला कामठे ने आभार ज्ञापित किए.