मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आज से होंगे प्रारंभ
रीवा एमपी: मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत पात्र कन्याओं के विवाह सामूहिक विवाह समारोह में कराये जाते हैं। इस योजना में कन्या को 11 हजार रूपये की राशि तथा 38 हजार रूपये की सामग्री प्रदान की जाती है। समारोह के आयोजन के लिए संबंधित निकाय को 6 हजार रूपये की राशि प्रति कन्या के मान से दी जाती है। जिले भर में इस योजना से पात्र कन्याओं को लाभांवित करने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने सामूहिक विवाह समारोह की तिथियां निर्धारित की हैं। कलेक्टर ने बताया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम 11 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत नईगढ़ी, जनपद पंचायत नईगढ़ी एवं नगर पंचायत डभौरा, सिरमौर, सेमरिया, बैकुण्ठपुर, त्योंथर, चाकघाट एवं नगर पंचायत गुढ़ में तथा जनपद पंचायत जवा, जनपद पंचायत सिरमौर एवं जनपद पंचायत त्योंथर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह 11 मार्च को आयोजित किया जायेगा। नगर पंचायत मनगवां, नगर पंचायत गोविंदगढ़, नगर पालिक निगम रीवा, जनपद पंचायत गंगेव एवं जनपद पंचायत रीवा तथा जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में 12 मार्च को मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जबकि नगर पंचायत मऊगंज एवं जनपद पंचायत मऊगंज में 13 मार्च को एवं नगर पंचायत हनुमना तथा जनपद पंचायत हनुमना में संयुक्त रूप से 14 मार्च को कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।