सीतामढ़ी

सचिव बिहार सरकार के द्वारा वीसी के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण विभागों के साथ एक बैठक की गई

 

राज्य में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के साथ लू (Heat Waves) चलती है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होता है एवं आम जनता को स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधित गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, विशेषकर छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिला एवं काम के लिए घर से बाहर निकलने को बाध्य दिहाड़ी मजदूरों को काफी समस्याएं आती है, साथ ही पेयजल संकट की स्थिति भी उत्पन्न होती है। इसके मद्देनजर मुख्य सचिव बिहार सरकार के द्वारा वीसी के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण विभागों के साथ एक बैठक की गई।बैठक में मुख्य सचिव द्वारा सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा आम जनों को भीषण गर्मी एवं लू (Heat Waves) से बचाव हेतु जागरूक करने एवं समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया

बैठक में सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर लू (Heat Waves) से बचने के उपाय को लेकर समीक्षा करने का निर्देश भी दिया गया। सभी पीएचसी, एचसी एवं सदर अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए इसको लेकर निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम संसाधन विभाग, परिवहन विभाग, ऊर्जा विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राज्य अग्निशमन निदेशालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी खराब चापाकलो की मरम्मती कर चालू करने का निर्देश दिया गया। जिला कंट्रोल रूम का नंबर प्रचार प्रसार किये जाने का आदेश दिया गया। शिक्षा विभाग को भीषण गर्मी से बचाव हेतु सुबह की पाली में विद्यालय का संचालन करने का निर्देश दिया गया। बच्चों में लू (Heat Waves) को लेकर जानकारी देने का निर्देश दिया गया। सभी बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों,मेडिकल कॉलेजों में लू (Heat Waves) से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज का विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट, आईबी फ्लूड एवं जीवन रक्षक दवाओं इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। चलंत चिकित्सा दल एवं वाहन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाने का निर्देश दिया गया।*

नगर विकास एवं आवास विभाग को शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था, खराब चापाकल की मरम्मती, आश्रय स्थलों में पेयजल की व्यवस्था, लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं का आम जनों के लिए प्रदर्शित किया जाना को लेकर निर्देश दिया गया।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को खराब चापाकलो को युद्ध स्तर पर मरम्मती पेयजल संकट से निपटने हेतु निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता किया किए जाने का निर्देश दिया गया। जल स्तर कि लगातार समीक्षा करने का आदेश दिया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पेयजल की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों पर जीवन रक्षक घोल ओआरएस की व्यवस्था नवजात शिशु बच्चों धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु सरकारी ट्यूबवेल के समीप सुविधा युक्त स्थलों पर गड्ढे खुदवा कर पानी इकट्ठा किया जाने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मनरेगा अंतर्गत तालाबों आहार इत्यादि की खुदाई की योजनाओं में तेजी लाई जाए जिससे इनमे पानी इकट्ठा हो एवं पशु पक्षियों को पानी प्राप्त हो सके इसको लेकर निर्देश दिया गया।*

पंचायती राज विभाग को पंचायतों में लू के दौरान क्या करें क्या ना करें का प्रचार प्रसार पेयजल की व्यवस्था हेतु पंचायतों में कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित करना जल संरक्षण योजना का कार्य करने का निर्देश दिया गया।

अग्निशमन निदेशालय द्वारा 24*7 के तहत अग्निशमन संचालन केंद्र का संचालन करने सभी प्राप्त कॉल त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।*

*सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लू (Heat Waves) से बचाव के उपाय से संबंधित विज्ञापन का प्रचार प्रसार प्रिंट मीडिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एवं सोशल मीडिया यथा फेसबुक व्हाट्सएप एवं ट्विटर के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button