धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ होगा बिहार दिवस- 2023 का आयोजन
बिहार दिवस समारोह- 2023 के आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेष कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक की गई।
सीतामढी से विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
सीतामढी बिहार: बैठक में बिहार दिवस- 2023 को पूरे हर्षोल्लास एवं उत्सव के रूप में मनाने के मद्देनजर कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा पर विमर्श किया गया। स- समय तैयारियों को पूर्ण करने हेतु विभिन्न प्रकार के कमेटियों यथा-स्वागत कमेटी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम कमिटी, खेलकूद कमिटी, पुस्तक प्रकाशन कमिटी, विधि व्यवस्था संधारण कमिटी, पुरस्कार वितरण कमेटी तथा अन्य समितियों का गठन किया करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कमिटियां अपने स्तर से बैठक कर ससमय तैयारियों को पूर्ण कर लें।
22 मार्च को सुबह स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस का आगाज होगा। दिन में( दोपहर में) विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शाम में डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दो दिनों तक होगा जिसमें बाहरी कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों के साथ की सहभागिता होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहार की समृद्ध विरासत, लोक गीत ,लोक संगीत और बिहार के विकास से संबंधित झलकी पेश की जाएगी।मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों यथा:- शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य डीआरडीए, जिला प्रोग्राम कार्यालय ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण , नगर निगम, जीविका ,डीआरसीसी तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों के विकासात्मक स्टॉल लगाए जाएंगे। बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी भवनों को ब्लू लाइट नीले से सजाया जाएगा। वहीं जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शहर के विभिन्न एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर बिहार दिवस पर आधारित फ्लेक्स एवं होर्डिंग का प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही मद्य निषेध विभाग द्वारा मध निषेध पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता ,उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।