बेलसंड अनुमंडल अंतर्गत बेलसंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं परसौनी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया
सीतामढी से विशाल समाचार टीम
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा बेलसंड अनुमंडल अंतर्गत बेलसंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं परसौनी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जहां स्वास्थ्य सुविधाएं, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता की रोस्टरवार उपस्थिति, बिजली कनेक्शन, दवा/जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता, स्वास्थ्य केंद्र पर आधारभूत संरचना, नियमित टीकाकरण, लू (Heat Waves)/AES से बचाव हेतु दवा की उपलब्धता एवं एसओपी के अनुसार अन्य तैयारियों की समीक्षा तथा निरीक्षण किया गया। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा परसौनी प्रखंड में बन रहे नए पीएचसी भवन का निरीक्षण किया गया साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं आम जनों की समस्याओं को सुनकर संबंधित पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने परसौनी प्रखंड के परसौनी मैलवार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 30 का भी औचक निरीक्षण किया, केंद्र से संबंधित सभी पंजी की जांच की साथ ही सेविका सहायिका एवं बच्चों की उपस्थिति, खाना की गुणवत्ता, गर्भवती माताओं को पोषण सहायता, केंद्र के भवन शौचालय बिजली आदि की स्थिति के साथ पोषाहार कार्यक्रम कुपोषित एवं कम वजन के बच्चों के लिए पूरक पोषाहार की स्थिति, कुपोषित बच्चों की वृद्धि निगरानी एवं परिवार के साथ सामुदायिक SAM/MAM प्रबंधन पर विमर्श भी किया साथ ही आम जनों की प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम को समय-समय पर अपने स्तर से निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलसंड, अंचल अधिकारी बेलसंड के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी परसौनी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।