कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की :-जिलाधिकारी अवनीश राय
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वसूली कार्यों में सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, जिससे मासिक लक्ष्य पूर्ति समय से संभव हो सके। जिलाधिकारी ने राजस्व, वाणिज्य कर, स्टांप रजिस्ट्रेशन, आबकारी, बिजली, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, खनिज, वन आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने खनन की वसूली अच्छी पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान लक्ष्य पूर्ति कम होने की स्थिति स्पष्ट करें और यदि सही कारण स्पष्ट नहीं होगा तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदारों के साथ मासिक स्टाफ बैठक ली। बैठक में उन्होंने विवादित, दाखिल खारिज विवादित वादों का निस्तारण करने को कहा। ऑडिट आपत्ति आरसी की जानकारी ली तथा सभी उपजिलाधिकारियों से जल्द निस्तारण करने को कहा। उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे जल्द से जल्द वादों की सुनवाई कर निस्तारित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पटटों के आवंटन की कार्रवाई में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि विरासत दाखिल के मामलों में विलंब होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऑडिट टिप्पणी के निस्तारण में तेजी लाते हुए उनका निस्तारण समय से कराया जाए। सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार अपने न्यायालयों में ज्यादा से ज्यादा सुनवाई कर मामलों को निस्तारित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।