आगामी रामनवमी एवं चैती छठ पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट
*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रामनवमी एवं चैती छठ पर्व के आयोजन के मद्देनजर दिए गए आवश्यक निर्देश।*
इस वर्ष चैत्र (चैती )/छठ पर्व दिनांक- 25-03-2023 दिन शनिवार को नहाय खाय से प्रारंभ होगा। दिनांक 26 मार्च 2023 (रविवार )को खरना, दिनांक 27 जून 2023 को संध्या में प्रथम अर्ध्य तथा दिनांक 28 मार्च को प्रातः अंतिम अर्ध्य के साथ पर्व का समापन होगा।रामनवमी एवं चैती छठ पर्व को देखते हुए सरकार द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
राज्य में अवस्थित विभिन्न सूर्य मंदिरों पर श्रद्धालुओं तथा व्रतियों की भारी भीड़ होने की संभावना के दृष्टिगत उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन ,सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के मद्देनजर सरकार द्वारा वीसी के माध्यम से सभी जिलों के डीएम, एसपी ,एसएसपी को निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी सीतामढ़ी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पूर्णतः सजग तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा है कि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी पदाधिकारी सक्रिय रहें। सभी सीओ, थाना प्रभारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उपरोक्त पर्व के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तक पर्व के शांतिपूर्ण समापन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शराब के धंधे में लिप्त माफियाओं को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।