मऊगंज सिविल अस्पताल अब रामभरोसे …!
स्वास्थ्य मंत्री को लेना होगा संज्ञान में मामला गंभीर
रीवा एमपी: जिला रीवा का मऊगंज सिविल अस्पताल अब रामभरोसे चल रहा है। सूत्रों से खबर निकल कर आ रहीं हैं कि इस मऊगंज सिविल अस्पताल में सिर्फ एक कंपाउंडर और एक नर्स के सहारे चल रहा है।
अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई जिम्मेदार
ड्यूटी में पदस्थ डॉक्टर नहीं रहते । उसी अस्पताल के एक कर्मचारी ने हमारे विशाल समाचार संवाददाता को अपना नाम नहीं छापने की शर्त वताया है।कि यहां पर कोई डाक्टर समय पर नहीं आते चैत्र नवमी के दिन
इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉ रेखा सिंघल की ड्यूटी थी उनकी तबीयत खराब होने के चलते डॉक्टर रोहित सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी ,मिली जानकारी के मुताबिक
डॉक्टर रोहित सिंह भी 12:00 बजे ड्यूटी पर आते हैं । अपने तरीके से बेपरवाह होकर रहते हैं।
उनको भी किसी भी उच्च अधिकारियों का डर भय नहीं है ।अगर स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करें तो वह भी ठीक ठाक नहीं चल रही ।
अब तो गर्मी का सीजन शुरू हो रहा है।अगर इस लापरवाही पर जल्द एक्शन नहीं लिया गया तो
आम जनता गरीब इलाज मुहैया कहा से कर पायेगा इस लिए स्वास्थ्य मंत्री को एमपी को जांच कर कार्यवाही करने की जरूरत है।