इटावा

संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 शिकायत पत्र प्राप्त हुए एक भी नहीं हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 शिकायत पत्र प्राप्त हुए
एक भी नहीं हुआ निस्तारण

इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में तहसील सैफई में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाये साथ ही जबाबदेह लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जब भी अधिकारीगण भ्रमण पर जायें अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का मौके पर सत्यापन करें तथा लाभार्थियों का फीडबैक भी लें।
तहसील सैफई में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मौके पर निस्तारित एक भी नहीं हुए।प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निस्तारण में विलम्ब के कारण का भी उल्लेख किया जाये, साथ ही सभी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करा दिया जाये।
संपूर्ण समाधान दिवस में हरीराम माथुर पुत्र सुरेशचंद्र ,रामपाल पुत्र सुरेशचंद्र, प्रेमवती पत्नी सुरेशचंद्र निवासी कुनैरा कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी ने शिकायत की पैमाइश किए जाने एवं गाटा संख्या -1860,1859 पर कब्जा दिलाए जाने के संबंध में, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाही किए जाने के निर्देश दिए। विनोद कुमार पुत्र श्री राम भरोसे निवासी ग्राम नगला सेऊ मौजा हेंवरा थाना व तहसील सैफई की जमीन पर विपक्षी मोहब्बत सिंह पुत्र देवदीन, श्रीपाल पुत्र देवदीन, प्रेम सिंह पुत्र टीकाराम ,रामस्वरूप पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम नगला सेऊ ने प्रार्थी की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर कब्जा हटवाए जाने के निर्देश ।
संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जन सुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती है उनका निस्तारण शासन स्तर से समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला,उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक रामदयाल रमन, सीओ,तहसीलदार ,लेखपाल ,सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button