समूह की महिलाओं के सच हुए सपने, उद्यमीकरण की ओर बढ़े कदम
मंत्रोच्चारण के बीच पुष्टाहार उत्पादन केंद्र का हुआ लोकार्पण
सैफई इटावा यूपी : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गठित एसोसिएशन ऑफ पर्सन जागृति प्रेरणा महिला लघु उद्योग द्वारा पुष्टाहार उत्पादन केंद्र का शुभारंभ लछवाई में शनिवार को किया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित पुष्टाहार वितरित किया जाएगा। इसमें 300 समूह की भागीदारी है। 20 महिला कर्मी है। सभी मशीनें लग चुकी है। विकास खण्ड सैफई, बढ़पूरा एवं जसवन्तनगर की आंगनवाड़ी भी इस केंद्र से संबद्ध है।
प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन-पूजन किया और फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन व निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं पूरी लगन और ईमानदारी से काम करें।
जिला विकास अधिकारी दीनदयाल ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन सरकार के बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इससे महिलाएं ना सिर्फ रोजगार पा रही है, बल्कि उनका आत्म सम्मान बढ़ा है।
शौकत अली उपायुक्त स्वरोजगार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस पुष्टाहार केंद्र अंतर्गत 533 आंगनवाड़ी केंद्र में पुष्टाहार की आपूर्ति की जाएगी। पुष्टाहार उत्पादन इकाई के माध्यम से समूह की महिलाओं को स्थाई रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही आंगनवाड़ी लाभार्थियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने बताया की आईसीडीएस विभाग से प्लांट को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
सूर्य नारायण पांडेय, ज़िला मिशन प्रबंधक ने बताया कि पुष्टाहार उत्पादन इकाई में 2 शिफ्ट में कार्य होगा। प्रत्येक शिफ्ट में 10 महिलायें गुणवत्ता पूर्ण कार्य करेंगी। समूह की महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र तक पोषाहार पहुंचाई जाएगी।
लघु उद्योग की अध्यक्ष ममता ने सभी को आभार प्रकट किया। नोडल बीएमएम कमलेश कुमार ने कहा कि सभी को आश्वस्त किया कि पुष्टाहार उत्पादन इकाई का सफलतापूर्वक संचालन किया जाएगा।
इस अवसर पर यदुवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी व जिला मिशन प्रबंधक दीपेन्द्र सिंह तोमर, विप्लव भूषण, जितेश श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार , बृजेंद्र, रिनू, ज्योति, शशि कुमार इकाई के सहित सभी कर्मियों का सराहनीय सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक संतोष कुशवाहा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला मिशन प्रबंधक नंदकिशोर साह ने किया।