इटावा

कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण सम्बन्धित विभाग के द्वारा ऑनलाइन फीड कराने के उपरान्त डेटा को फ्रीज किया गया

सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदान , मतगणना डयूटी के लिए जनपद में स्थित विभागों , कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण सम्बन्धित विभाग के द्वारा ऑनलाइन फीड कराने के उपरान्त डेटा को फ्रीज किया गया

इटावा यूपी: मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक (न.नि.) प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदान / मतगणना डयूटी के लिए जनपद में स्थित विभागों / कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण सम्बन्धित विभाग के द्वारा ऑनलाइन फीड कराने के उपरान्त डेटा को फ्रीज किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ आदेश के क्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), इटावा द्वारा निर्देश प्राप्त हुये हैं कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु कार्मिकों के फीड डेडा को अपडेट कराया जाना है। इस हेतु आयोग द्वारा कार्मिकों के डेटा में किसी प्रकार के संशोधन के लिए सभी कार्यालयों को unfreeze कर दिया गया है, जिसे आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार यथावश्यक कार्यवाही कराए जाने हेतु लिखा गया है।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष एवं समस्त बैंक शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अपने विभाग के फीड डेटा में आवश्यक संशोधन (मृतक, सेवानिवृत्त, स्थानान्तरित, पदोन्नति एवं नवनियुक्त) कार्मिकों का डेटा संशोधित कर वास्तविक स्थिति की सूचना 02 दिवस के अन्दर (दिनांक 03.04.2023 तक) अनिवार्य रूप से अद्यतन पूर्ण कराकर freeze कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी कार्यालयाध्यक्ष की सूचना पूर्ण न होने की स्थिति में निर्वाचन में असहयोग को मनाते हुए नियमानुसार कार्यवाही के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का माह मार्च 2023 का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button