पूणे

रियल इस्टेट में आई तेजी का असर, 10 प्रतिशत गुना से अधिक बढ़ी ग्रेनाइट और मार्बल की मांग

रियल इस्टेट में आई तेजी का असर, 10 प्रतिशत गुना से अधिक बढ़ी ग्रेनाइट और मार्बल की मांग

पुणे : कोरोना के बाद रियल इस्टेट सेक्टर में लौटी तेजी ने ग्रेनाइट और मार्बल की भी चमक बढ़ा दी है। ग्रेनाइट और मार्बल का कारोबार भी 10 प्रतिशत गुना से अधिक बढ़ गया है। इसके चलते पुणे में भी मार्बल्स, ग्रेनाइट्स, क्वार्ट्ज़, स्टोन्स, टाइल्स की मांग में वृध्दी हुई है, ऐसी जानाकरी 15 वर्षाें से मार्बल व्यवसाय में काम कर रहे, सेराटेक ग्रुप के संचालक संजय अगरवाल ने दी ।
संजय अगरवाल कहते हैं, कोरोना के पुणे मार्बल व्यवसाय कोरोना से पूरी तरह उभर चुका है। ग्रेनाइट और मार्बल का उपयोग कमर्शियल रियल्टी जैसे होटल, मॉल, रिसोर्ट, ऑफिस आदि में किया जा रहा है। इसीप्रकार आज के दौर में लोग लक्जरी घरों के लिए ब्रॅन्डेड इटैलियन मार्बल्स, ग्रेनाइट्स, क्वार्ट्ज़, स्टोन्स, टाइल्स, मार्बल्स, सीपी सेनेटरीवेयर, बाथरूम फिटिंग्स की मांग बढी है। सिर्फ पुणे में नही बल्की सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापूर अहमदनगर, औरंगाबाद सहित और कई शहरो में मांग बढी है, जिसे सेराटेक मार्बल अ‍ॅन्ड टाइल्स पुरा कर रहा है। सेराटेक ग्रुप की बागडोर चेयरमैन आनंद अगरवाल, संचालक संजय अगरवाल और संचालक मुकेश अगरवाल ने संभाली है ।
सेराटेक में कलिंगा स्टोन और पैराडाइम, टोटो, कोहलर, विट्रा, अमेरिकन स्टॅन्डर्ड, क्युटोन जैसे सभी ब्रँन्ड उपलब्ध है और आनेवाले समय में अन्य देशों के इंटरनॅशनल ब्रँन्ड के वर्ल्ड क्लास टाइल्स सिरेमिक, मार्बल और सेनेटरी वेयर उपलब्ध कराए जाऐंगें। सेराटेक ग्रुपने 2008 में मार्बल व्यवसाय में प्रवेश किया था, आज उन्हे 15 साल पुरे हुए है और पुणे स्थित कात्रज आंबेगाव में लगभग एक लाख स्केअर फूट शोरूम है। जंहा ब्रॅन्डेड इटैलियन मार्बल्स, ग्रेनाइट्स, क्वार्ट्ज़, स्टोन्स, टाइल्स, मार्बल्स, सीपी सेनेटरीवेयर, बाथरूम फिटिंग्स उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button