आरोग्यइटावा

रोगों से बचाओ एवं स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शिबीर का आयोजन 

रोगों से बचाओ एवं स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शिबीर का आयोजन 

शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट 

इटावा यूपी:   रोग से बचाओ एवं स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन तहसील सभागार में रोगों से बचाव के प्रति तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर लगाया गया।
इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. शांतनु ने लोगो को नशे न करने को लेकर बात कही और इससे कैंसर जैसी हानिकारक बीमारियां न होती हैं। उनके साथ आए अशरफ अली ने कहा कि सबसे ज्यादा बीमारी तंबाकू खाने से होती हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पैरा लीगल वैलेंटियर राम सुंदर ने लोगों को स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार ने बताया कि हम सभी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से नहीं लेते है। हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति सख्ती बरतने की जरूरत है। स्वच्छ भोजन, स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी तथा स्वच्छता का ध्यान रखने पर हम खतरनाक बीमारियों से खुद को बचा पाएंगे। पेरा लीगल वालंटियर ऋषभ पाठक ने बताया कि लोगों में आजकल मोटापा बहुत तेजी से बढ रहा है क्योंकि आजकल हमारे आसपास के लोगों द्वारा फास्ट फूड के खानपान का चलन शुरू होने से मोटापा बढ़ता है। आधुनिक समय में हमें तेजी से और रेडिमेड सब कुछ चाहिए। हम हर तरह के फास्ट फूड के आदी हो गए हैं।
इस दौरान तहसील रीडर अनुराधा कनौजिया, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा, विनीत मिश्रा, गजेंद्र वर्मा, पीएलवी लालमन, राजेंद्र यादव, नीरज शाक्य, अंजू यादव के अलावा आशा कार्यकत्रियो सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button