जनपद इटावा रूट डायवर्जन गणेश उत्सव मूर्ति विसर्जन के चलते
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
गणेशजी की मूर्ति विसर्जन दिनांक 17/09/2024 को होना है जिसमें बड़ी संख्या में हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा दिनांक 17/09/2024 को घरों/मन्दिर/सार्वजिनक स्थानों पर गणेशजी की प्रतिमाओं को रखकर पूजा अर्चना कर दिनांक 17/09/2024 को विसर्जन यात्रा निकाल कर निर्धारित विसर्जन स्थलों पर विसर्जन किया जायेगा । विसर्जन यात्रा में डी0जे0 बैन्ड आदि सम्मिलित रहते हैं तथा एक-दूसरे के ऊपर रंग/गुलाल आदि फेंकते हुए हर्षोल्लास पूर्वक उक्त यात्रा सम्पन्न की जाती है।*
*रूट डायवर्जन प्लान का विवरणः-*
1. जो वाहन चौपुला होते हुए इटावा की ओर आना चाहतें है वह सभी वाहन सैफई हवाई पट्टी होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे ।
2. फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बसरेहर, फर्रुखाबाद अण्डर ब्रिज (NH-2) होकर जाना चाहते हैं वह वाहन थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत करीं पुलिया से सैफई हवाई पट्टी होते हुए आईटीआई चौराहा (NH-2) इटावा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3. इकदिल की तरफ से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन आईटीआई चौराहा से सैफई हवाई पट्टी, करीं पुलिया होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
4. बस स्टैण्ड से रोडवेज की बसें जिन्हें फर्रुखाबाद की तरफ जाना है वह चौधरी पेट्रोल पम्प, एसएसपी चौराहा, आटीआई चौराहा से सैफई हवाई पट्टी, करी पुलिया होते हुए अपनी गन्तव्य को जायेंगी ।
5. जसवन्तनगर की तरफ से आने वाले वाहन फर्रुखाबाद की तरफ जाना चाहतें हैं वे सभी वाहन बकेवर, भरथना होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।