रीवा

प्रधानमंत्री करेंगे की 7853 करोड़ लागत की चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री करेंगे की 7853 करोड़ लागत की चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास

रीवा एमपी: रीवा में 24 अप्रैल को एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी समारोह में जल जीवन की चार बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागत 7853 करोड़ 88 लाख रूपये है। रीवा जिले की रीवा बाणसागर परियोजना की लागत 2319 करोड़ 45 लाख रूपये है। इससे 1411 गांव में पानी पहुंचेगा। सतना बाणसागर-2 की परियोजना की लागत 2153 करोड़ 12 लाख रूपये है इससे रीवा, सतना जिले के 295 गांव लाभांवित होंगे। सीधी बाणसागर समूह नल जल योजना की लागत 1641 करोड़ 52 लाख रूपये है। इससे 677 गांव में पीने का पानी पहुंचेगा। टमस समूह नल जल योजना की लागत 951 करोड़ 18 लाख रूपये है। इससे रीवा जिले के 630 गांव लाभांवित होंगे। सीधी जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना की लागत 788 करोड़ 63 लाख रूपये है। इससे 323 गांव लाभांवित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करके 4 हजार 36 गांव के 9 लाख 47 हजार 731 परिवारों को पेयजल का उपहार देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button