दिनांक 21 मई, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व आर्बिट्रेशन वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी:- अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में एंव जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्री विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में दिनांक 21 मई, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व आर्बिट्रेशन वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से न्यायिक अधिकारीगण, परिवार न्यायालय अधिकारीगण, पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी०, प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिशाषी अधिकारीगण, उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारों, बैंक अधिकारीगण, व थानाध्यक्षों आदि के साथ प्री-ट्रायल बैठकों का आयोजन कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने व दीवानी एवं फौजदारी के सुलह समझौते से निस्तारित हो सकने वाले पारिवारिक वाद, आपराधिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, राजस्व, चकबन्दी, बैंक मामले, धारा 138 एन0आई0 एक्ट सर्विस के मामले, श्रमिक वाद, भरण पोषण वाद, निष्पादन एवं समस्त प्रकार के आर्बिट्रेशन के बाद व तहसील एवं नगरपालिका स्तर के समस्त राजस्व प्रकृति के अधिक से अधिक वादों को संदर्भित कर लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 21/05/2023 में निस्तारण हेतु लगभग 69000 वादों को चिन्हित किया गया है।