शतावर एवं रजनीगंधा का निरीक्षण करते हुए ‘उद्यान निरीक्षक’ मिथुन प्रताप
बहराइच से ऋषि नाथ की रिपोर्ट
बहराइच: जनपद के महसी विकासखंड में ग्राम पंचायत बहोरिकपुर के किसानों द्वारा अपनी आय दोगुनी करने हेतु उद्यान विभाग से जुड़कर औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती का प्रोजेक्ट लगाया जिस का निरीक्षण करने बीते शुक्रवार को उद्यान विभाग की विशेष टीम मिथुन प्रताप के नेतृत्व में किसानों के खेत में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और किसानों को उद्यान विभाग के अन्य प्रोजेक्ट और योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने हेतु सरकार द्वारा सहायता दी जाती है उसका लाभ अवश्य लें तथा टपक एवं ड्रिल सिंचई के महत्व को भी बताया और उस पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान के बारे में भी जानकारी प्रदान की इसके अलावा उद्यान निरीक्षक मिथुन प्रताप द्वारा यह भी बताया गया कि क्षेत्र के अन्य इच्छुक किसानों द्वारा यदि औषधि एवं सगंध पौधों की खेती करने की इच्छा जताई जाती है तो उन्हें भी उद्यान विभाग से निशुल्क बीज एवं पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे
उद्यान विभाग से आए निरीक्षक दस्ते के नेतृत्व करता मिथुन प्रताप द्वारा बताया गया कि जिला उद्यान अधिकारी श्री पारसनाथ वर्मा द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर प्रकार की बागवानी तथा साकभाजी सगंध एवं औषधीय पौधों की जैविक खेती करने के लिए किसानों को विशेष तौर पर प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसका लाभ जिले के सभी किसान ले सकते हैं और अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं इस तरह से तमाम योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सभी किसानों ने उद्यान विभाग से आई टीम को धन्यवाद देते हुए भूर भूर प्रशंसा की।