कलेक्ट्रेट सभागार में अलंकार प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक आयोजित की गई:-जिलाधिकारी अवनीश राय
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अलंकार प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत जिले में माध्यमिक शिक्षा के नियंत्रण अधीन संचालित राजकीय विद्यालय के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य की सुविधा आदि के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को समय से कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने चहारदीवारों के साथ मुख्य द्वार ,खेल का मैदान ,विद्यालय का रंग रोशन, क्रियाशील विद्युत कनेक्शन,शौचालय के साथ सेनेटरी वेंडिंग मशीन ,ग्रुप हैंड वॉशिंग यूनिट वाईफाई आदि कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कार्य अलग-अलग किये जाएं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणिता ऐश्वर्या ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ,सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।