जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी की अध्यक्षता में ‘समर कैम्प – 2023 ´ के आयोजन से संबंधित तैयारी की समीक्षा की
विशाल समाचार टीम सीतामढी
जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी की अध्यक्षता में ‘समर कैम्प – 2023 ´ के आयोजन से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा गया कि जिले के सभी 895 मध्य विद्यालयों में वर्ग 06 एवं 07 के बच्चो की भाषा की दक्षता जाँच की गई जिसमें प्रारंभिक ज्ञान, अक्षर एवं शब्द पहचान / बोलने के आधार पर उन्हें समर कैम्प के लिए चिन्हित किया गया। इस प्रकार वर्ग 06 से 12226 एवं वर्ग 07 से 10471 अर्थात कुल 22697 बच्चो के लिए समर कैम्प का संचालन किया जाना है। इस हेतु शिक्षा सेवक / तालिमीमरकज के 392, कॉलेज / विद्यालय के 51, डायट -03, कौशल युवा कार्यक्रम के 484, मैथेमेटिक्ल सोसाईटी के 02, एन0सी0सी0 के – 04, साइन्स एण्ड टेक्नालॉजी के 116, जीविका के 1890 सहित कुल – 2993 स्वयंसेवक अपना योगदान देंगे। इसके बदले उन सभी को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि इन बच्चो, उनके अभिभावकों, शिक्षको की एक बैठक आयोजित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा इन चिन्हित बच्चो के अलावा यदि कोई दूसरा बच्चा भी समर कैम्प में भाग
लेने को इच्छुक हो तो उन्हे भी शामिल किया जाए। यह भी निदेश दिया गया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष
बनाया जाए, प्रखंड स्तर पर, स्वयंसेवको का प्रशिक्षण, स्वयंसेवकों-चिन्हित बच्चे – केन्द्र का आपस मे टैंगिग कर
लिया जाए और उसकी एक सूची उन्हे समर्पित किया जाए ताकि प्रखंडों के लिए नामित नोडल पदाधिकारी से
भी निरीक्षण कराया जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा समर कैम्प के लिए चिन्हित बच्चो की दक्षता में वांछित उन्नयन हेतु पूर्ण प्रयास करने एवं सभी बच्चो का endline जाँच कर संधारित रखने का निदेश दिया। कैम्प संचालन के लिए Black Board चॉक एवं बारहखड़ी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विद्यालय प्रधान को जिम्मेवारी देने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा समर कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया। ज्ञात हो कि समर कैम्प जिले मे 01 जून से 30 जून तक संचालित किया जाना है।
बैठक मे, सुभाष कुमार, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, पवन कुमार, ए०पी०ओ०, कुमार अभिषेक, पीरामल फाउन्डेशन, संजय कुमार मधु, एस०आर०जी०, साक्षरता, जंग बहादुर सहनी, प्रथम संस्था, मैथेमेटिकल सोसाईटी, जीविका, डायट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।