कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया …
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: जनपद के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना विकास चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या को निर्देश दिए कि प्रांगण में जमा कीचड़ पर मिट्टी डलवा कर गायों के लिए उचित प्रबंध किया जाए तथा गायों को चारे के साथ साथ गेहूं व जौ का आटा भी खिलाया जाए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि गायों और नंदी गायों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गायों को सहभागिता योजना के अंतर्गत गाय पालकों को उपलब्ध कराई जाए। गायों की संख्या व स्वास्थ्य को देखकर मंत्री जी ने खुशी जाहिर की। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि इस कान्हा गौशाला में कुल 292 पशु है, जिसमें 217 गाय, 164 नंदी गाय तथा 11 बच्चे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से माननीय मंत्री जी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका इटावा उप जिला अधिकारी राघवेंद्र विक्रम क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।