सीतामढ़ी

सुरसंड शुक्रवार को होनेवाले नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश जारी 

सुरसंड शुक्रवार को होनेवाले नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश जारी 

 

सुरसंड शुक्रवार को होनेवाले नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को ले गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया

सुरसंड शुक्रवार को होनेवाले नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को ले गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अधिकारी द्वय ने कहा कि चुनाव बड़ा हो या छोटा उसे जिम्मेवारी के साथ संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेवारी होती है. असामाजिक तत्वों व अशांति फैलानेवाले लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि चुनाव के दिन एक प्रत्याशी को मात्र एक हल्की वाहन का उपयोग करना है. प्रत्याशी के साथ सिर्फ गाड़ी चालक होगा. इसके लिए संबंधित वाहन का परमिशन लेना अनिवार्य होगा. संबंधित मतदान केंद्र के मतदाता दूसरे मतदान केंद्र पर नहीं जा सकेंगे. पकड़े जाने पर वैसे व्यक्ति के साथ प्रशासन सख्ती से निबटेगी. मतदाताओं को मतदान केंद्र पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा. वोट देने के लिए जारी 16 विकल्पों में से कोई भी एक दस्तावेज मतदान केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा.

33 मतदान केंद्रों पर कुल 21 हजार 861 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
19 वार्ड के नगर पंचायत में कुल 19 भवन में 33 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें 11 हजार 543 पुरुष व 10 हजार 318 महिला यानी कुल 21 हजार 861 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विशेश्वर रामेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया है. जबकि भीषण गर्मी व तीखी धूप के मद्देजनर मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्र पर एक एक शेड बनाया गया है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. पांच बजे के बाद किसी भी मतदाता को लाइन में नहीं लगने दिया जाएगा. पूरे नगर पंचायत को 10 सेक्टर में बांटा गया है. 14 पेट्रौलिंग पार्टी भ्रमणशील रहेगी. शांति व्यवस्था बहाल रखने को ले चार जोनल व दो सुपर जोनल दंडाधिकारी का अलावा पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर सुरसंड नगर पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह पुपरी के एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ विनोद कुमार, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह स्थानीय व पुपरी के बीडीओ देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार व आरओ आशीष आनंद, सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह व पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button