स्वच्छ और निर्मल वारी *श्री क्षेत्र देहु शहर हुआ स्वच्छ व सुंदर
पालकी 2023 के दरम्यान श्री संत तुकाराम महाराज पालकी आज दिनांक 11 जून 2023 को देहू क्षेत्र से प्रस्थान करने बाद देहू शहर के सभी क्षेत्रों को साफ किया गया है। और कचरा एकत्र किया गया और कचरे का उचित प्रबंधन किया गया। आज देहू शहर में जिल्हा परिषद पुणे तरफसे साफ-सफाई की गई, जिसमें 14 टन गीला कचरा एकत्र किया गया, जिसमें खाद्यान्न व अन्य कचरा व 650 किलो प्लास्टिक कचरा शामिलहै। यह बात मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पुणे श्री चंद्रकांत वाघमारे ने कही है
पालकी 2023 के दौरान पालकी मुकाम , विश्राम, गाव एवं पालखी रास्ता कि पुणे से पंढरपुर तक सड़क और गांव के कचरे की सफाई कर स्वच्छ, सुंदर और स्वच्छ रखा जायेगा|इसके साथ ही स्वच्छता पर विशेष नजर रखी जाएगी।
इसके लिए जिला परिषद पुणे के माध्यम से श्री संत तुकाराम ज्ञानेश्वर महाराज मार्ग पर 200 कूड़ादान व 250 सफाईकर्मी तथा श्री संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग पर 200 कूड़ादान व 250 सफाई कर्मचारी प्रती दिन नियुक्त किए गए हैं.
पालकी ठहरने के एक दिन पहले पालकी मार्ग और सड़क पर दोनों जगह कचरा डिब्बे लगाये जायेंगे और पालकी के जाने के बाद संबंधित पालकी ठहरने और सड़क को तुरंत उस क्षेत्र साफ कर दिया जायेगा और कचरा एकत्र किया जायेगा और प्रसंस्करण के लिए संबंधित गांव के ठोस अपशिष्ट परियोजना केंद्र को दिया जायेगा । यह कहना है श्री चंद्रकांत वाघमारे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पुणे का।