संगीत मेघदूत’ का सोमवार (19 तारीख) को आयोजन
पुणे : महाकवि कालिदास द्वारा रचित महाकाव्य मेघदूत पर आधारित काव्य, स्वर और ताल के त्रिबंध में ‘संगीत मेघदूत’ का संगीत महोत्सव सोमवार (दि. 19 जून) को शाम ७.३० बजे सदाशिव पेठ स्थित नारद मंदिर में आयोजित किया गया हैl
वनस्पति तज्ज्ञ तथा कवि डॉ. मंदार दातार और संगीतकार अमोल काळे की परिकल्पना से ‘संगीत मेघदूत’ साकार हुआ है l कार्यक्रम की संहिता डॉ. मंदार दातार द्वारा लिखित है, वही अमोल काले ने इसे संगीत दिया है. कविश्रेष्ठ कुसुमाग्रज द्वारा अनुवादित और अमोल काळे द्वारा रचित यह कार्यक्रम 2004 से लगातार कालिदास दिवस यानी आषाढ़ महीने के पहले दिन पर प्रस्तुत किया जाता है।
कुसुमाग्रज द्वारा मराठी अनुवाद की रचना, इसके प्रत्येक श्लोक का अर्थ, श्लोक में समय को ध्यान में रखते हुए रागदारी का प्रयोग कर अमोल काळे ने संगीत तैयार किया है। साथ ही श्रोता खंजरी, दिमडी, चायना ब्लॉक, घटम, डफ जैसे कई ताल वाद्य यंत्रों की आवाज का अनुभव कर सकते हैं। श्लोकों के साथ यक्ष वाचन भी होगा, जो गौरव बर्वे करेंगे।
अमोल काळे, डॉ. किरण रणदिवे, विजय काळे, स्वामीनी कुलकर्णी द्वारा गायन, महेश कुलकर्णी, रुद्र जोगळेकर और अनघा फाटक इनका तबला वादन, स्वामिनी कुलकर्णी (सिंथेसायझर) और ओवी काळे और मोहिनी कुलकर्णी (तालवाद्य) को हम सुनेंगे।