अपराधइटावा

पुलिस द्वारा चोरी की विभिन्न घटनाऐं कारित करने वाले 06 शातिर चोरों (05 पुरुष व 01 महिला) को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा चोरी की विभिन्न घटनाऐं कारित करने वाले 06 शातिर चोरों (05 पुरुष व 01 महिला) को किया गया गिरफ्तार

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा 

इटावा यूपी अपराध नियंत्रण की दिशा मे कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा चोरी की विभिन्न घटनाऐं कारित करने वाले 06 शातिर चोरों (05 पुरुष व 01 महिला) को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से लगभग 9,50,000/- रुपये, सोने/ चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये) 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 चाकू बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही ।घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार प्रार्थी/ वादी दीपक जैन पुत्र हरीश चन्द्र जैन द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को दिनांक 27/28.01.2023 की रात्रि को मामा मील मकसूदपुरा स्थित अपनी होलसेल की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 08 लाख रुपये चोरी के संबंध मे तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु०अ०सं० 25/23 धारा 380 भादवि (बढोत्तरी धारा 411 भादवि) पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी का विवरण प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी/सर्विलांस व थाना कोतवाली से पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी इसी क्रम में सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 17.06.2023 को आपराधिक अभिसूचना के आधार पर दिनांक 18.06.2023 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रोड़वेज बस स्टैण्ड के निकट मन्दिर के पास से 01 महिला एवं 05 पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 अवैध चाकू बरामद किये गये.
पुलिस पूछताछ उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में सुनसान एवं बंद घरों/ दुकानों में रेकी कर चोरियां करते हैं एवं चोरी में मिले माल को आपस मे बांट लेते है तथा सोने-चांदी के आभूषण को अभियुक्त सुनार देवन्द्र वर्मा को बेच देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा की गई चोरी की अनावरित घटनाऐं
1. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 05.06.2023 को कस्बा इकदिल में एक गोदाम से चोरी की गयी थी जिसके संबंध मे थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 139/23 धारा 457/380/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना में चोरी गया माल- 06 कुंटल पीतल बरामदगी-दिनांक 13.06.2023 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा लगभग 03 कुंटल पीतल बरामद (अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये ।)
(2)अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19.05.2023 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मण कॉलोनी मे घर से चोरी की गयी थी जिसके संबंध मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर मु०अ०सं० 131/23 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना में चोरी गया सामान ,सोने चांदी के आभूषण व 45 हजार रुपये ।(3)अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24.04.2023 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत इटगांव एक घर से चोरी की गयी थी जिसके संबंध मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर मु0अ0सं0 110/23 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना में चोरी गया सामान– 01 कंडी, 01 कंधनी 07 अंगूठी, 05 कंधोनी, 02 जोडी पायल, 09 हाय ओम, 01 मंगलसूत्र, 01 मटरमाला, 01 झाला ।
4. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 06.02.2023 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत अशोकनगर से एक घर से चोरी की गयी थी जिसके संबंध मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर मु०अ०सं० 43/23 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना में चोरी गया सामान– 01 हार, 01 जोडी झाले, 04 चूडी सोने की, 01 जंजीर, 04 अंगूठी
(5)अभियुक्तों द्वारा दिनांक 26.01.2023 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मकसूदपुरा से एक किराना स्टोर से चोरी की गयी थी जिसके संबंध मे थाना कोतवाली पर मु०अ०सं०25/23 धारा 380/411 भादवि. पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में चोरी गया माल- 08 लाख रुपये ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
(1)पारस तिवारी उर्फ वंश पुत्र हरिओम तिवारी निवासी बजरिया छैराहा थाना कोतवाली इटावा उम्र 22 वर्ष(2)अमित सोनी पुत्र रामप्रकाश सोनी निवासी मिहोना जनपद भिण्ड मध्यप्रदेश उम्र 23 वर्ष ।
(3)राजा उर्फ छोटू पुत्र अजीज अली निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
(4). ज्ञानेश्वर गुप्ता उर्फ मोटा पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष ।(5)देवन्द्र वर्मा पुत्र देवकी नन्दन वर्मा निवासी कस्बा राधानगर थाना सिकन्दरा जनपद आगरा उम्र 33 वर्ष ।(6)अभियुक्ता -महिमा सिंह पुत्री बनवारी सिंह निवासी डेरा बस्ती थाना सिकन्दरा जनपद आगरा उम्र 24वर्ष. बरामदगी:-(1) 9 लाख 45 हजार 690 रुपये (2). 11 अगूंठी सोने की(3)04 चैन सोने की (4)02 अवैध तमंचा 315 बोर(5) 03 जिंदा कारतूस 315 बोर(6) 02 अवैध चाकू (7)02 परात पीतल(8)03 बेला पीतल ।पंजीकृत अभियोग:-
(1) मु०अ०सं० 25/23 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
(2)मु०अ०सं० 136/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बनाम पारस तिवारी ।
(3) मु०अ०सं० 137/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा बनाम अमित सोनी ।
(4). मु०अ०सं० 138/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा बनाम राजा उर्फ छोटा.  (5) मुअ०सं० 139/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा बनाम ज्ञानेश्वर गुप्ता उर्फ मोटा ।
आपराधिक इतिहास (1)पारस तिवारी उर्फ वंश पुत्र हरिओम तिवारी निवासी बजरिया छैराहा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र करीब 22 वर्ष ( कुल अभियोग-11) (1)मु०अ०सं० 109/2021 धारा 392/411 भादवि0 थाना इकदिल इटावा(2)मु०अ०सं० 330/2021 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना इकदिल इटावा(3)मु०अ०सं० 132/2021 धारा 392/411 भादवि०थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा (4)मु०अ०सं०162/2021 धारा 392/411 भादवि० थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा (5)मु०अ०सं० 25/2023 धारा 380/411 भादव० थाना कोतवाली इटावा(6)मु०अ०सं० 136/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थानाकोतवाली(7)मु०अ०स० 139/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि० थाना इकदिल इटावा
8.मु0अ0सं0 43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
(9). मु०अ०सं० 131/2023 धारा 380/411 भादवि० थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
(10)मु०अ०सं० 110/2023 धारा 380 /411भादवि० थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
(11)मु०अ०सं० 91/2021 धारा 380/411भादवि०थाना सिविल लाइन
2.अमित सोनी पुत्र रामप्रकाश सोनी निवासी मिहोना जिला भिण्ड म०प्र० उम्र करीब 23 वर्ष
( कुल अभियोग-06)(1)मु०अ०सं० 25/2023 धारा 380/411 भादवि०थाना कोतवाली इटावा (2)मु०अ०सं० 137/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा(3).मु०अ०सं०43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी (4)मु०अ०सं०131/2023 धारा 380/411 भादवि0 थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा (5)मु०अ०सं० 110/2023 धारा 380 /411भादवि० थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा (6)मु०अ०स० 139/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि0 थाना इकदिल इटावा
3.राजा उर्फ छोटा पुत्र अजीज अली निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटाव उम्र करीब 20 वर्ष( कुल अभियोग-06)(1)मु०अ०सं० 25/2023 धारा 380/411 भादवि० थाना कोतवाली इटावा (2.)मु०अ०सं० 138/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा(3).मु०अ०सं० 43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी(4) मु०अ०सं० 131/2023 धारा 380/411 भादवि० थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा(5)मु०अ.सं. 110/2023 धारा 380 /411भादवि० थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा (6) मु.अ.स. 139/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि. थाना इकदिल इटावा
4.ज्ञानेश्वर गुप्ता उर्फ मोटा पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र करीब 21 वर्ष ( कुल अभियोग-07)(1) मु.अ.सं. 25/2023 धारा 380/411 भादवि. थाना कोतवाली इटावा(2)मु.अ.सं. 139/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा (3)मु.अ.सं. 43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी
(4)मु.अ.सं.131/2023 धारा 380/411भादवि. थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा (5) मु.अ.सं.110/2023 धारा 380 /411भादवि0 थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा(6)मु.अ.स.139/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि.थाना इकदिल इटावा(7)मु.अ.सं. 282/21 धारा 13 जी एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा(5)देवेन्द्र वर्मा पुत्र देवकी नन्दन वर्मा निवासी कस्बा राधानगर सिकन्दरा जनपद आगरा उम्र करीब 33 वर्ष( कुल अभियोग-05)(1) मु.अ.सं. 25/2023 धारा 380/411 भादवि. थाना कोतवाली इटावा(2)मु.अ.सं. 43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी (3)मु.अ.सं. 131/2023 धारा 380/411 भादवि. थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा (4)मु.अ.सं. 110/2023 धारा 380 /411भादवि. थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा(5)मु.अ.स. 139/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि. थाना इकदिल इटावा
6. अभियुक्ता महिमा सिंह पुत्री बनवारी सिंह निवासी डेरा बस्ती थाना सिकन्दरा कोतवाली( कुल अभियोग-05)(1)मु0अ.सं. 25/2023 धारा 380/411 भादवि. थाना कोतवाली इटावा(2)मु.अ.सं.43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी(3)मु.अ.सं. 131/2023 धारा 380/411 भादवि. थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा(4)मु.अ.सं. 110/2023 धारा 380 /411भादवि.थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा(5)मु.अ.स.139/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि.थाना इकदिल इटावा
पुलिस टीम-प्रथम टीम-उ.नि.श्री समित चौधरी प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस, ह.का. राहुल सिंह, का. आलोक, का.सुशील कुमार, का. अविन कुमार, का. आनंद कुमार, का. अरविन्द कुमार, का. अरुण कुमार, का. अंकित कुमार, का. अनुज कुमार, का. संदीप कुमार, का. आदेश कुमार ।
द्वितीय टीम – प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उ.नि. मिलन सिरोही, उ.नि. रविन्द्र कुमार निषाद, का. रंजीत सिंह, का. आकाश यादव, का. अक्षय कुमार, म.का.

मनीषा तिवारी ।
*नोट:-* उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button