रीवा

मातृत्व संस्था के स्थापना के तेरह वर्ष पूरे होने के अवसर पर वार्षिक स्थापना चैतन्य गोष्ठी का आयोजन वन्दे मातरम् भवन में आयोजित हुई

चैतन्य मऊगंज
मातृत्व संस्था के स्थापना के तेरह वर्ष पूरे होने के अवसर पर वार्षिक स्थापना चैतन्य गोष्ठी का आयोजन वन्दे मातरम् भवन में आयोजित हुई

 

धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज 

इस चैतन्य गोष्ठी में
२०२३-२४ के चौदहवें सत्र के लिए सदस्यों को दायित्व दिए गए
जिसमें चैतन्य शहनाज़ को संस्था प्रमुख
चैतन्य रंजना को
संस्था संगठन प्रमुख चैतन्य प्राची को खेल व संचार प्रमुख चैतन्य वर्षा को पर्यावरण जागरूकता प्रमुख
चैतन्य शिफा को मानविकी जागरुकता प्रमुख
चैतन्य साक्षी को कला व संस्कृति प्रमुख
चैतन्य तपस्या को अनुशासन प्रमुख संबंधी दायित्व निर्धारित किए गए

चैतन्य मऊगंज के‌ सत्र २०२३-२४ के प्रबन्धन की जिम्मेदारी चैतन्य नम्रता चैतन्य कृतिका चैतन्य अर्चना चैतन्य साधना चैतन्य प्रियंका चैतन्य आरती चैतन्य दिव्या चैतन्य सुषमा चैतन्य गीतांजलि को दी गई

चैतन्य मऊगंज के वरिष्ठ सलाहकार मंडल में
चैतन्य रिंकूपार्वती चैतन्य नेहाज्योति चैतन्य इन्दू
चैतन्य रीना चैतन्य डाली चैतन्य शशि चैतन्य नीतू और चैतन्य रीतू का मार्ग दर्शन मिलता रहेगा

चैतन्य मऊगंज ने अपनी इस स्थापना गोष्ठी में
चौदहवें वर्ष के लिए आगामी मानवता के लिए पर्यावरण के साथ मानवीय संवेदनाओं का संरक्षण
जागरूकता के संकल्प के साथ अनवरत रहने का निश्चय किया गया

इस चैतन्य गोष्ठी में चैतन्य अंजलि निशा पूनम रेखा मंजू आकांक्षा पुनीता शैली श्वेता रागिनी राखी रिया भार्गवी अपूर्वा आरती सरस्वती कंचन नैन्सी प्रांजल आंचल काजल महक श्रुति साक्षी ईसा संजना हर्षिता अनुराधा नंदिनी हिमानी इत्यादि सदस्यों की भागीदारी रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button