अबैध रूप से सड़क निर्माण पर लगे रोक ।
सीतामढी से विकेश कुमार पुर्वे की रिपोर्ट
बेलसंड लोहासी पंचायत के वार्ड नं एक मे गलत तरीके से जबरन रैयती जमीन में मुखिया पति जगरनाथ कुशवाहा ड्यूरा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिससे किसानों में आक्रोश है।सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने को लेकर डॉ लोकेश कुमार शरण ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।आरोप है कि लोहासी पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी के पति एवं सरपंच गुड़ी देवी के पति राजेश यादव सात भूमि मालिक के साथ धोखाधड़ी किया गया है।आरोप है कि कचरा प्रबंधन भवन का निर्माण ऐसे जगह किया गया है।उसके बाद आवागमन को लेकर डॉ लोकेश व छः अन्य किसानों के जमीन के जबरन सड़क निर्माण कर दिया गया है।मुखिया पति जगरनाथ कुशवाहा से सड़क निर्माण सम्बंध में पूछ जाने पे उन्होंने बताया कि थोड़ी सी जमीन दान देने की मांग की गई थी।डॉ शरण का आरोप है कि उसने अपने खर्चे से रास्ते के लिए दस फिट चौरी जमीन में मिट्टी जेसीबी से भरवा दिया।उसके बाद बिना पूछे व जानकारी दिए उनके खेत मे करीब दोगुना चौरा रास्ता बना दिया गया है।उसी जमीन में उतर दिशा से एक कंक्रीट पुल का भी गलत ढंग से निर्माण कर दिया गया है।।