मऊगंज थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही ओवरलोड हाइवा ट्रक पर 55000 का ठोंका जुर्माना
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज रीवा
रीवा एमपी : जिले में ओवरलोड और नो इंट्री के उल्लंघन के खिलाफ कागजी कार्यवाही आम बात है. पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी थाना प्रभारी मऊगंज के द्वारा अब तक की सबसे बड़ी चलानी कार्यवाही की गई है. जहां पर मऊगंज पुलिस ने 30 टन से ज्यादा ओवरलोड गिट्टी का परिवहन कर रहे हाईवा ट्रक ने मऊगंज नगर में लगाई गई नो एंट्री के समय प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया. पुलिस ने उक्त हाईवा ट्रक को नो एंट्री के उल्लंघन के आरोप में थाने में खड़ा कराया और कागजातो की पड़ताल किया तो उक्त हाईवा ट्रक 30 टन से ज्यादा गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते पाया गया. जिस पर पुलिस ने ₹55000 की चलानी कार्यवाही किया है. रीवा जिले में इतनी बड़ी चलानी कार्यवाही शायद पुलिस द्वारा पहली बार की गई है,थाना प्रभारी आईपीएस अंकित सोनी ने मऊगंज नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ हुड़दंगियों को रोकने के लिए कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिऐ पुरजोर कोशिश पदस्थापना दौरान से ही शुरू कर दिए हैं जिसका असर भी अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. मऊगंज नगर में एक हाईवा ट्रक गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते हुए नगर में प्रवेश कर गया. जिसके बाद जाम की स्थिति निर्मित होने लगी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने उक्त हाईवा ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया और कागजातों की पड़ताल दौरान 30 टन से ज्यादा ओवरलोड गिट्टी का परिवहन करते हाइवा ट्रक पाया गया. जिसके खिलाफ पुलिस ने ₹55000 की चलानी कार्यवाही किया है,जिसके बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।