Biharसीतामढ़ी

संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा एवं पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा एवं पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

आम जनता की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण, इस हेतु सभी पदाधिकारी गंभीरता के साथ करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन

विशाल समाचार टीम सीतामढी बिहार

सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा संभावित बाढ़ -आपदा के मद्देनजर विमर्श हॉल में जिला स्तरीय ,प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों एवं तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की गई।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता एवं सभी अंचलाधिकारी तटबन्धों पर पैनी नजर रखेंगे तथा तटबन्धों की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार सघन पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी नदियों के जल स्तर पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी ।संभावित बाढ़ की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को शीघ्र भेजा जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्वाइंटों पर विशेष ध्यान देंगे तथा आवश्यकता अनुसार फ्लड फाइटिंग मैटेरियल सुरक्षित रखेंगे ताकि विषम परिस्थिति में तुरंत सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि तटबंध की सुरक्षा एवं फ्लड फाइटिंग वर्क तथा अन्य सुरक्षात्मक कार्य में लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित के विरूद्ध सख्त करवाई की जाएगी। उन्हीने कहा कि संभावित बाढ़ -आपदा से बचाव हेतु लगातार सभी सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है तथा अभियंता एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा बेहद जरूरी है। सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थलों की निगरानी की जाए। संभावित बाढ़ से बचाव हेतु सभी कार्य कराए जा रहे हैं।कराए जा रहे कार्य का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित सभी अधिकारी एवं अभियंता तत्परता पूर्वक अपने- अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

समीक्षा के क्रम में घौस एवं मरहा नदी नदी में चल रहे तटबंध मरम्मत कार्य का अनुश्रवण करने एवं सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में बालू भरे बोरियों को रखने का निर्देश दिया। सभी एसडीओ ,सीओ ,थाना प्रभारी ,एसडीपीओ लगातार तटबन्धों का निरीक्षण करें ।

बैठक में अंचलाधिकारी मेजरगंज से रसूलपुर नदी के कटाव की स्थिति की जानकारी ली गई एवं सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया ।अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड से नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर समीक्षा की गई एवं सभी नागरिकों के साथ बैठक कर नाव का भौतिक सत्यापन एवं उसका इकरारनामा कराने का निर्देश बेलसंड एसडीओ के साथ सभी एसडीओ एवं सीओ को दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लघु सिंचाई प्रमंडल अंतर्गत शेष बचे नलकूपों को शीघ्र चालू कराया जाए और इस संबंध में स्थानीय मुखिया का सहयोग लेना भी सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री प्रीति ,अपर समाहर्ता राजस्व मनीष शर्मा ,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कॄष्ण प्रसाद गुप्ता ,जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार, निदेशक डीआरडीए के साथ सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंड विकास अधिकारी ,सीओ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी एसडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button