बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू उच्च शिक्षा के लिए लाभकारी
सीतामढी से विशाल समाचार टीम
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार राज्य के निवासी वैसे विद्यार्थी जिन्होंने बिहार राज्य से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु ऋण के लिए इच्छुक हैं ,उन्हें ,बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम,के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके लिए अनिवार्य है कि:-
विद्यार्थी द्वारा बिहार एवं अन्य राज्य या केंद्र सरकार के संबंधित नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा हेतु नामांकन लिया गया हो या नामांकन के लिए चयनित हो (राज्य के बाहर के सक्षम प्राधिकारी से मान्यता प्राप्त गैर- सरकारी अथवा निजी शिक्षण संस्थानों में नामांकित या नामांकन हेतु चयनित मात्र वैसे अहर्ता प्राप्त आवेदनों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जिनके संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(NACC) के द्वारा U;wure Grade A प्राप्त है अथवा संस्थान में संचालित कार्यक्रमों का National board of Accrediation(NBA) के द्वारा Accreditation प्राप्त है अथवा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत NIRF की रैंकिंग प्राप्त है ।
इस योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण अधिकतम ₹400000 तक स्वीकृत किए जाते हैं।
यह ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों एवं विभिन्न व्यवसायिक तकनीकी पाठ्यक्रमों यथा:- *बीए ,बीएससी ,इंजीनियरिंग एमबीबीएस ,प्रबंधन ,विधि* इत्यादि के लिए दी जाएगी।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ,जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सीतामढ़ी से कार्यालय अवधि में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।