सीएमए श्रीपाद बेदरकर फिर बने ‘एमटीपीए’ के अध्यक्ष
‘एमटीपीए’ के ४३वे एजीएम पर विविध पुरस्कारों का वितरण; शर्मा, सोनवणे ‘एमटीपीए मेरूमणी’
पुणे : महाराष्ट्र टॅक्स प्रॅक्टिशनर्स असोसिएशन (एमटीपीए) के अध्यक्ष पद फिर एक बार कॉस्ट अँड मॅनेजमेंट अकाऊंटंट (सीएमए) श्रीपाद बेदरकर को चुना गया है. उपाध्यक्ष प्रसाद देशपांडे, सचिव ॲड. अनुरुद्र चव्हाण, खजिनदार मिलिंद हेंद्रे, सहसचिव ॲड. प्रणव शेठ बने है. ज्ञानमंदिर सभागार में हाल ही में हुए ४३ वे वार्षिक सर्वसाधारण सभा (एजीएम) में २०२३-२४ इस कार्यकाल के लिए नई कमेटी घोषित की गई. सदस्य के रूप में सीए स्वप्निल मुणोत, ज्ञानेश्वर नरवडे को फिर से वही नवनियुक्त सदस्य के रूप में ज्येष्ठ सदस्य कैलास काशीद को चुना है.
साल भर में दिए उल्लेखनीय योगदान के लिए २०२२-२३ की कमिटी को विविध पुरस्कार से सन्मानित किया गया. पूर्व अध्यक्ष सीएमए ब्रिजमोहन शर्मा व नरेंद्र सोनावणे को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘एमटीपीए मेरुमणी’ ख़िताब देकर गौरवान्वित किया गया. वरिष्ठ सीए सुहास बोरा, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पटवर्धन और जीएसटीपीए सातारा के पूर्व अध्यक्ष राजगोपाल चांडक को ‘कृतज्ञता पुरस्कार’ प्रदान किया गया.
एमटीपीए महाराष्ट्र के साथ पुरे देश में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रसिद्ध है. दो हजार से अधिक सदस्य इस संस्था में है. साल भर टैक्स प्रैक्टिशनर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और छात्रों को टैक्स सिस्टिम और उसको लेकर अन्य विषयों पर मार्गदर्शन किया जाता है. साथ ही अनेक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. यही कार्य और भी जोर से आगे ले जाने के लिए मैं और मेरी टीम काम करेगी, ऐसा बेदरकर ने बताया.
इस समय पूर्व अध्यक्ष बी. एम. शर्मा, सीए सुनिल भांडवलकर, ॲड. व्हि. जी. शहा, नरेंद्र सोनवणे, शरद सूर्यवंशी, मनोज चितळीकर आदी उपस्थित थे. पूर्व अध्यक्ष ॲड. मिलिंद भोंडे, संतोष शर्मा, ‘जीएसटी’ प्रॅक्टिशनर्स असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र’ के उपाध्यक्ष सुनील खुशलानी आणि नॉर्थ महाराष्ट्र टॅक्स प्रॅक्टिशनर्स असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल चव्हाण को कृतज्ञता पुरस्कार से सन्मानित किया गया.