हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
हस्तशिल्प क्षेत्र में विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार प्रदान
इटावा से विशाल समाचार टीम
इटावा यूपी: -उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र सुधीर कुमार ने बताया कि विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए हस्तशिल्प क्षेत्र में विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु कलाकृतियों सहित हस्तशिल्प यों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र इटावा से निशुल्क आवेदन प्राप्त कर हस्तशिल्प पहचान पत्र धारक हस्तशिल्पी आवेदन पत्र के साथ अपनी कलाकृति 26 जुलाई 2023 तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र इटावा में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। कलाकृति हस्तशिल्पी के द्वारा स्वयं बनी होनी चाहिए, जिसका शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है ।अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग केंद्र एस0डी0फील्ड इटावा में संपर्क किया जा सकता है।