इटावा से विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
विश्वास के प्रतिक रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने राखी को रक्षा सूत्र बंधवाकर बहनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया..?
विश्वास के प्रतीक “रक्षाबंधन” पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रक्षा सूत्र बंधवाकर बहनों को सुरक्षा के प्रति आश्वत किया गया ।
रक्षाबंधन का त्यौहार जनपद इटावा में धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी के क्रम में बहनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई तथा उनसे रक्षा का संकल्प लिया । महिलाओं द्वारा कहा कि खाकी वर्दी पहनकर पुलिस के जवान महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा करते हैं । तीज-त्योहार, होली-दीवाली अपने घर नहीं जा पाते और थाने तथा शहर में रहकर महिलाओं की रक्षा करते हैं । इसके उपरान्त पीआरओ सौरभ तालियान एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा ने भी सभी बहनों को आश्वस्त किया तथा वचन लिया गया कि माताओं, बहनों तथा बेटियों की रक्षा एवं उनका सम्मान ही पुलिस प्रशासन का सर्वोपरि दायित्व रहेगा ।