रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
राजस्थान विजन 2030 के अन्तर्गत प्रदेश को देश में अव्वल बनाने, स्मार्ट पुलिस और पुलिसिंग में बदलाव जैसे मामलों पर सीएलजी सदस्यो व सुरक्षा सखियों से किया गया संवाद
मुख्यमंत्री जी की पहल पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा सखियों, सीएलजी सदस्यों से किया विचार विमर्श
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार IPS ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेश वासियो की खुशहाली एवं उन्हे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उदेश्य से विकसित राजस्थान हेतु ‘‘ विजन दस्तावेज-2030‘‘ तैयार किये जाने के उदेश्य से आज दिनांक 1 सितम्बर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान की पहल पर महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग ली गई। जिसमें जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मीणा, थाना स्तर पर थानाधिकारी, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र व सुरक्षा सखी वीडियो कॉन्फ्रेंस मे अपने अपने निकटतम राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शामिल हुए उनसे संवाद किया जाकर फेस टू फेस सर्वे के निर्धारित फॉर्म पर उनके प्रस्ताव व सुझावों लिए गए और विचार विमर्श किया गया| इसके साथ ही उनको आनलाईन सुझाव देने हेतु बेवसाइट मिशन 2030 के लिए प्रेरित किया गया| पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस दौरान आगामी विजन 2030 को लेकर पुलिस और आम जनता में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण, महिला अत्याचार और बाल अपराध अत्याचार नियंत्रण, जन-सेवाओ की बेहतर प्रदायगी, मानव संसाधन का विकास को लेकर उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे गए तथा विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों द्वारा विजन 2030 को लेकर अपनी राय देकर सभी पुलिस के सशक्तिकरण, आधुनिक तकनिक से पुलिस को लैंस करने, आने वाले समय में आर्टफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले खतरे, चाइल्ड पोनोग्राफी के वीडियो मोबाइल शेयरिंग जैसे अन्य मामलों पर अपनी राय जाहिर कर उपाय करने की बात कही। इस अवसर पर जिले के सभी थानाधिकारियो द्वारा अपने अपने इलाके से बडी संख्या में सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की| पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस परिकल्पना से निश्चित तौर पर पुलिस को और अधिक बेहतर व जनहितैषी बनाने में महत्वपूर्ण सुझाव मिलेगे|