राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव धौलपुरम में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
धौलपुर विशाल समाचार संवाददाता: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव धौलपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माला पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से साफा ,माला, तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
यहां स्वागत उद्बोधन में प्रधानाचार्य मदन लाल शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, भामाशाहों का धन्यवाद एवं स्वागत प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को समय के महत्व को समझना चाहिए एवं अच्छे कार्य करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए सभी को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश कुमार शर्मा सेवानिवृत्ति उपनिदेशक शिक्षा विभाग रहे , उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी कल का भविष्य है इसलिए सभी शिक्षकों को मन लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ना चाहिए जिससे देश का भविष्य उज्जवल बन सके ,इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा पढ़ लिख कर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार गर्ग सेवानिवृत्ति उपनिदेशक शिक्षा विभाग के द्वारा की गई ,उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थियों का बचपन सुरक्षित व शिक्षित होगा तो अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है ,इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में सुयोग्य नागरिक बनकर आगे बढ़ाने की के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रशांत हुन्डावाल जिला अध्यक्ष अभिभाषक संघ धौलपुर ने कहा कि गुरु के बताए हुए आदर्श पर चलने से विद्यार्थी अपने भविष्य को महान बना सकते हैं उन्होंने विद्यालय के सौंदरीकरण एवं व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए शिक्षण कार्य की प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों को सुयोग्य नागरिक बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
यहां विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत थाना अधिकारी सरवन पाठक के द्वारा कहा गया कि सभी बच्चों में राष्ट्र निर्माण का भाव होना चाहिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कानून का भी ज्ञान होना चाहिए उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने की सीख दी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत पचगांव के सरपंच प्रशासक प्रतिनिधि विक्रमसिंह ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए शिक्षकों के योगदान एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक बातें कहीं।
यहां दिनेश कुमार गर्ग सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य एवं बॉबी जगरिया समाजसेवी के द्वारा भी संबोधित किया गया ।
संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभावी एवं सफल संचालन करते हुए अध्यापक गंगाराम गुर्जर ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि हमारे विद्यालय के संस्थाप्रधान मदनलाल शर्मा के प्रभावी व कुशल नेतृत्व व निर्देशन में विद्यालय में विद्यार्थियो को संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ शिष्टाचार, विनम्रता ,सभ्यता ,आदर्शवान जैसे गुणों का भी विकास विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों में किया जा रहा है इनके द्वारा नए-नए इनोवेशन के साथ विद्यार्थियों का शैक्षिक एवं सह शैक्षिक व सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा विद्यालय को इकत्तीस हजार रुपए की राशि का लैपटॉप भेंट किया गया।
कार्यक्रम में चंद्र ज्योति अभियान के अंतर्गत संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया तथा पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई ।
इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
यहां श्रेष्ठ कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण अभिभावक एवं शिक्षकों में हेमलता सारस्वत, हेमंत शर्मा ,कमलेश शर्मा ,ज्वाला प्रसाद त्यागी ,रविंद्र कुमार शर्मा ,अरुण कुमार ,रूपम शर्मा ,महादेवी बघेला, गंगाराम गुर्जर, रमाशंकर गुप्ता ,मनोरमा , विजेंद्र कुमार चौधरी, पंकजकुमार, रश्मि कुमारी, सुष्मितासिंह , ब्रजलता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।