राजस्थानदेश-समाज

सनातन प्रेमी नितिन फौजी का धौलपुर में हुआ भव्य स्वागत सम्मान 

सनातन प्रेमी नितिन फौजी का धौलपुर में हुआ भव्य स्वागत सम्मान 

विशाल समाचार संवाददाता धौलपुर

धौलपुर /राजस्थान: अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की बैठक गुर्जर कालौनी धौलपुर में वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट जन्डेलसिंह  गुर्जर   की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

यहां कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार बाबू गप्पी उर्फ भोला गुर्जर ने उपस्थिति दर्ज़ कराकर उपस्थित लोगों में आनंदमय जोश की अनुभूति कराई।

यहां अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर ने बताया कि अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा सामाजिक कार्यों के साथ साथ धार्मिक कार्यों पर भी कार्य करती रहती है।

धार्मिक कार्यों की कड़ी में राष्ट्रीय संस्थापक  नरेंद्र गुर्जर , राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर और राष्ट्रीय संरक्षक बलराज डेढा गुर्जर के मार्गदर्शन के अनुरूप पूरे भारत में संगठन के माध्यम से गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज द्वारा निर्मित बटेश्वर मंदिर मुरैना जिन्हें तीर्थ स्थल कहा जाता रहा है यहां 200 मंदिरों की बहुत बड़ी श्रंखला है जिसमें से 2007 मे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक केके मोहम्मद के नेतृत्व में सरकार द्वारा 80 मंदिरों का जीर्णोद्धार करा दिया गया लेकिन शेष 120 मंदिरों को बचाने व जीर्णोद्वार कराने की देशव्यापी महायज्ञ रूपी मुहिम के रूप में संगठन द्वारा विभिन्न रूप से कार्य किया जा रहा है।

इसी मुहिम के तहत देशव्यापी बटेश्वर मंदिर जीर्णोद्धार हेतु प्रधानमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाया।

अब एक नए संकल्प के तहत अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी  नितिन फौजी द्वारा पद यात्रा करके हरकी पैड़ी हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुरैना मध्यप्रदेश के बटेश्वर मंदिरों पर दिनांक 23 मार्च 2025 को चढाकर बाबा भोलेनाथ से कामना की जाएगी कि मध्यप्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे जिससे यहां खंडहर 120 मंदिरों का जीर्णोद्धार हो सके तथा  दिनांक 23 मार्च 2025 को  बटेश्वर मंदिर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के समय देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी पहुंच रहे जहां सरकार से इन मंदिरों के निर्माण हेतु पुरजोर तरीके से मांग की जाएगी।

यहां धौलपुर में पदयात्रा पहुंचने पर नितिन फौजी गुर्जर  तथा साथ ही सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार बाबू गप्पी उर्फ भोला गुर्जर का गुर्जर कालौनी धौलपुर में सनातन प्रेमियों व माता बहनों के द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया ।

गंगाराम गुर्जर ने  बताया कि अतिथि के रुप में राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन गुर्जर, हास्य कलाकार बाबू गप्पी उर्फ भोला गुर्जर, सूरजगुर्जर, मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष निहाल सिंह गुर्जर, वीरेंद्र सिंह नेताजी, साधू सिंह रावत, नोएडा से सोनू भाटी, अमित भाटी, मोहित पंडत, टोनीगर्जर, आगरा से सन्तोष गुर्जर रिछोहा ने उपस्थिति दर्ज कराई।

यहां कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन अध्यापक दाताराम गुर्जर ने किया और वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट जन्डेलसिंह  गुर्जर द्वारा उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद प्रस्तुत किया।

यहां कार्यक्रम में धौलपुर से अध्यापक राजवीर घुरैया, अध्गुयापक भारत सिंह गुर्जर, एडवोकेट रामअवतार गुर्जर, रामकुमार गुर्जर, डा.श्रीभान फागना, बैजनाथ सिहोली, गिर्राज सिजरोली, कोमल जलालपुर, रामबीर, गुड्डू, जीतेन्द्र,करूंआ, हलुका, गिर्राज तथा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button