डेंगू से बचाव हेतु जीविका के काल्यालय मे सभी बी पक एम को दृश्य श्रव्य माध्यम से दी गई जानकारी
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
सीतामढ़ी बिहार: डेंगू से बचाव हेतु जीविका के काल्यालय मे सभी बी पक एम को दृश्य श्रव्य माध्यम से दी गई जानकारी ।अब वे प्रखंड एवं सामुदायिक स्तर पर सभी जीविका दीदियों तक जानकारी पहुंचाएँगे। जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्तर पर हम सभी की जिम्मेदाली है कि हम डेंगू के मच्छर ( एडिस ईजिप्टिस) के प्रजनन स्थल को कम करें ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिले ।एडीस मच्छर घरों के आस पास जमे साफ पानी मे पनपते हैं , अतः हमें अपने घरों के आस पास जमा कबाड़ ,जिसमे वर्षा का पानी जमा होने की आशंका है, को नष्ट खर दें । कूलर , फ्रिज का पानी हर दूसरे दिन बदलें ।जल जमाव वाले जगह को भर दें । ये मच्छर दिन मे ही काटते हैं।अपने आप को म्चछरों से बचाने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने । बुखार होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल मे जाएँ वहाँ जाँच व ईलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है ।बुखार के लिए पारासिटामोल छोड़कर कोई अन्य दवा न लें ।पानी भरपूर पीयें । चिकित्सकीय देखरेख मे ही ईलाज करावें ।